Virat Kohli : विराट कोहली को लेकर फिर हुई चर्चा, सपोर्ट में उतरी अंजुम चोपड़ा और कही ये बात

Virat Kohli : जैसा की आप सभी जानते है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ वक्त से खामोश हैं. लगभग 3 साल हो गए है उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. उनकी फॉर्म को लेकर आये दिन कई दिग्गज अपनी राय देते रहते हैं और अपनी-अपनी सलाह भी देते रहते है. इसी कड़ी में पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा भी अब विराट के समर्थन में उतरी है।

Virat Kohli

2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसे ही जारी रही. फ़िलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस सीमित ओवरों की सीरीज में विराट को आराम दिया गया है. कुछ दिनों पहले पूर्व विश्व विजेता कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने विराट कोहली को टीम से बाहर करने की बात कही थी. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा है कि वह कई ऐसे खिलाड़ियों को जानती हैं जिन्हे30-40 रन बनाकर भी टीम में रहने का मौका मिला है.

Virat Kohli : अंजुम चोपड़ा ने कही ये बात

अंजुम ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैंने ऐसे कई क्रिकेटर देखे हैं, जो 30-40 रन बनाकर भी काफी साल तक भारतीय टीम में बने रहे. उनके बल्ले से हालांकि 30-40 रन इसलिए कम लगते हैं क्योंकि उन्होंने अपने लिए बहुत हाई स्टैंडर्ड सेट किए हैं. मुझे यकीन है कि विराट फिर से ढेर सारे रन बनाकर वापसी करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली (Virat Kohli) को खुद पता है कि उन्हें क्या चाहिए. जब आप अपने नाम के अनुसार स्कोर नहीं कर पाते हैं तो आप ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं. उम्मीद है कि वह प्रैक्टिस कर रहे होंगे. वह फॉर्म में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे होंगे. जिस तरह से इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है, आप केवल प्रैक्टिस के दम पर ही वापसी कर सकते हैं.”

अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा, “एक खिलाड़ी सिर्फ कोशिश कर सकता है. और उनके जैसा खिलाड़ी इससे बाहर निकलने की कोशिश जरूर कर रहा होगा. कभी-कभी चीजें वैसे नहीं होती, जैसी आप सोचते हैं. पिछले कई साल से उन पर इतना ज्यादा फोकस किया है, ऐसे में थोड़ा झुकाव आता ही है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *