विराट और रोहित एशिया कप में रचेंगे इतिहास, बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

आगामी 27 अगस्त से एशिया कप 2022 शुरू होने जा रहा है, जिसमें हिस्सा लेने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। एशिया कप में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाने और तोड़ने का मौका है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा

एशिया कप के लिये बीसीसीआई ने भारत के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया एक बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। उनके अलावा टीम में के एल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

देश ने निकम्मा समझकर कर दिया टीम से बाहर, फिर इंग्लैंड जाकर कर दी छक्के-चौकों की बौछाड़

एशिया कप के इस सीजन में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। ये रिकॉर्ड है एशिया कप में 1,000 रन पूरे करने का। इससे पहले टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी एशिया कप में ये कारनामा नहीं कर पाया है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास ऐसा करने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। दोनों की ही बल्लेबाजी कमाल की होती है। ऐसे में ये अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि दोनों में से कौन ये रिकॉर्ड अपने नाम करेगा। आइये देखते हैं क्या कहते हैं आंकड़े…..

बात करें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की, तो इन्होंने एशिया कप में 27 मैचों की 26 पारियों में कुल 883 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका औसत 42.04 का रहा। इनमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। एशिया कप में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 111 रनों का है। इस लिहाज से देखा जाये तो एशिया कप में 1000 रन पूरे करने के लिये हिटमैन को और 117 रनों की दरकार है।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, जो पिछले काफी समय से फॉर्म से बाहर चल रहे हं, उन्होंने एशिया कप के 16 मैचों में 63.83 की औसत से 766 रन बनाए हैं। इस हिसाब से अगर वो एशिया कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बैट्समैन बनना चाहते हैं, तो उन्हें रोहित शर्मा से पहले 234 रन बनाने होंगे।

इधर केएल राहुल हुए फ्लॉप तो उधर उसके दोस्त ने मचा दी तबाही, मात्र 24 गेंद में ठोक दिए 72 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *