Video : आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी एक नए अवतार में आए नजर ,रॉकस्टार बने CSK के कप्तान
Video : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल की तैयारियों के लिए सीएसके पहुंच चुके हैं। वहां पहुंचकर वह एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अपना अभ्यास भी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच CSK द्वारा 15 मार्च को एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एकदम नए अवतार में नजर आए।
टीम के अन्य तीन साथियों की सहायता से महेंद्र सिंह धोनी किसी विज्ञापन और प्रोमो की शूटिंग में जुटे हुए हैं। इस दौरान धोनी के हाथों में गिटार भी नजर आ रहा है। धोनी अपने इस अवतार में किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे हैं। एक रॉकस्टार के जैसे ही वह गिटार के साथ अपने पोज देते नजर आ रहे हैं। उनके साथ टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड, ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे और तेज गेंदबाज दीपक चाहर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
धोनी ने अभ्यास में लगाए चौके – छक्के
हाल ही में चार बार की चैंपियन रही धोनी की टीम द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें धोनी को अभ्यास के दौरान शक्तिशाली शॉट लगाते देखा गया। वह अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते लगातार चौके और छक्कों की बरसात कर रहे थे। चेन्नई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोगों के द्वारा जमकर पसंद किया गया है।
View this post on Instagram
पिछले सीजन चेन्नई की टीम ने जीते मात्र दो मैच
पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को 14 में से 10 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वह मात्र चार मैच ही जीत सकी थी, जिसमें चेन्नई के 8 अंक थे। उसकी चिर प्रतिद्वंदी रही मुंबई इंडियंस के भी 8 अंक ही रहे थे। लेकिन नेट रन रेट में वह काफी पीछे रह गई थी। वही दसवें पायदान पर मुंबई इंडियंस और दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप 4 पर रही थी। वहीं फाइनल मुकाबले में गुजरात राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब हासिल करने में कामयाब रही।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉन्वे, ऋरुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख राशिद, निशांत सिंधू, अजय मंडल, भगत वर्मा के नाम शामिल है।
Read Also:-रवींद्र जडेजा ने पूरा किया अपना वादा, 15 मिनट में पूरी की ऑस्ट्रेलिया की ‘जड्डू’ की ख्वाहिश