Urfi Javed ने खुलेआम शेयर की तस्वीर, अपने बॉडी के कुछ पार्ट्स को कलर से छिपाते आई नजर वायरल हुआ
Urfi Javed Viral News: Urfi Javed ने खुलेआम शेयर की तस्वीर, अपने बॉडी के कुछ पार्ट्स को कलर से छिपाते आई नजर वायरल हुआ। उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर रोज मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। यूं तो अक्सर वह अपने फैशन और स्टाइल की वजह से ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। मगर, इस बार वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में हैं। अपने अतरंगी फैशन से लोगों का दिल धड़काने वाली उर्फी की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री हो गई है। इस बात का इशारा खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर किया है
Urfi Javed ने कुछ इस अंदाज में शेयर की तस्वीर

उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में फूलों से सजा एक गुलदस्ता नजर आ रहा है और उसके बराबर में एक कार्ड रखा है। इस कार्ड पर जो लिखा है, उसे पढ़ने के बाद लोगों ने उर्फी की जिंदगी को लेकर नए-नए अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल, इस कार्ड पर लिखा है, ‘उसने हां कर दिया।’ इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी भी बना हुआ है
Urfi Javed प्रपोजल फोटो की शेयर

उर्फी जावेद ने यह प्रपोजल फोटो शेयर करते हुए फैंस को पूरी तरह कंफ्यूज कर दिया है। इस तस्वीर पर यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर (Users) ने लिखा, ‘अच्छा है, बेचारे को उर्फी के कपड़ों पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। उर्फी जैसी वाइफ किस्मत वालों को मिलती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कौन है? किसकी इतनी हिम्मत कि उसने आपको हां कहा।’
Urfi Javed को फैंस कर रहे ट्रोल

उर्फी की इस प्रपोजल वाली पोस्ट पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल (Troll) भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मुझे पूरे कपड़े पहनने चाहिए? शायद आपने यह सवाल पूछा होगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नहीं ऐसा नहीं हो सकता है।’ इस तस्वीर को देखने के बाद गपशप गलियों में उर्फी के रिलेशनशिप की खूब खबरें उड़ने लगी हैं।
निजी और प्रोफेसनल जिंदगी में काफी बेबाक है उर्फी

बता दें कि उर्फी अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें पब्लिकली शेयर (Publically Share) करने में झिझकती नहीं हैं। कई बार वह अपने पिता और परिवार को लेकर बात कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, जब भी वह कोई नई ड्रेस पहनने वाली होती हैं, तो उसकी थोड़ी जानकारी वह पहले ही साझा कर देती हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कहीं उर्फी का यह एलान भी तो सच नहीं?
उर्फी के नए कलरिंग स्टाइल ने बटोरी सुर्खिया
उर्फी जावेद का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है , वैसे तो अपने अतरंगी स्टाइल के लिए फेमस उर्फी जावेद अक्सर चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं ,इसे सिलसिले में मॉडल उर्फी जावेद का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बदन के कुछ अंगो को बॉडी पेंटिंग से छिपाती नज़र आ रहीं हैं , आप भी देखें उर्फी नया लु