Weather Forecast: बेमौसम बरसात फिर बनेगी आफत, इन राज्यों में बादलों की गरज और भारी बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पश्चिमी यूपी और हरियाणा में भी एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है, जिससे देर रात आंधी के साथ बारिश हुई। तेज आंधी से बिजली के खंभे गिर गए, जिससे लोगों विद्युत आपूर्ति ठप गई। सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों को जाम झेलना पड़ा।
इतना ही नहीं किसानों को भारी क्षति हुई, क्योंकि रबी की फसलें चौपट हो गई। आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित तमाम राज्यों में आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। तेज हवा ने एक बार फिर तापमान में गिरावट पैदा कर दी है, जिससे लोगों को हल्की सर्दी भी झेलनी पड़ रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इन हिस्सों में जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक, नई दिल्ली में आज यानी 31 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री दर्ज किये जाने की संभावना जताई गई है। राजधानी दिल्ली में आज गरज के साथ भारी बारिश और कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।
देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की राजधानी राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री देखने को मिल सकता है। आईएमडी के अनुसार, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही दिल्ली से सटे और पश्चिमी यूपी के जिला गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किये जाने की संभावना है। गाजियाबाद में आज एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है। 1 अप्रैल को भी यहां भारी बारिश देखने को मिलेगी।
इन राज्यों में होगी आफत बरपाने वाली बारिश
आईएमडी के मुताबिक, कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान और यूपी के तमाम हिस्सों में बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की गई है। र्वी भारत के कई राज्यों में आज और कल गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।