चहल-हसरंगा के लिए खतरा बने उमरान मलिक, पर्पल कैप के लिए मचा घमाशान, देखें टॉप-10 गेंदबाजों की सूची

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन बहुत बढ़िया जा रहा है। क्योंकि इस वर्ष वो लगभग सभी मैचों में विकेट झटक रहे हैं, इस वजह से पर्पल कैप की सूची में उन्होंने अब लंबी छलांग लगाई है। अब उमरान मलिक इस सूची में युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों के लिए भी खतरा बन गए हैं।

उमरान मलिक

आईपीएल 2022 का 65वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेला गया। उस मैच में एसआरएच की टीम को तीन रनों से जीत मिली। हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है।

चहल-हसरंगा के लिए खतरा बने उमरान मलिक

उमरान मलिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उस दौरान उन्होंने ईशान किशन, डेनियल सैम्स और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन भेजा। इसी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में उमरान मलिक के नाम टोटल 21 विकेट हो गए हैं, जिस वजह से इस सूची में अब वो चौथे नंबर पहुंच गए हैं।

पर्पल कैप की सूची में पहले स्थान पर युजवेंद्र चहल है, जिन्होंने 24 विकेट चटकाया है। उसके बाद दूसरे नंबर पर 23 विकेट के साथ वानिंदु हसरंगा मौजूद है और तीसरे पायदान पर 22 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा स्थित है। इस वजह से अगर उमरान मलिक आगे के मैचों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो इस मामले में वो चहल को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

यहां देखें टॉप-10 गेंदबाजों की सूची

पर्पल कैप की सूची में पहले स्थान पर 24 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल मौजूद है। उसके बाद दूसरे नंबर 23 विकेट लेने वाले वानिंदु हसरंगा का नाम है। इस सूची में तीसरे पायदान पर 22 विकेट के साथ कगिसो रबाडा स्थित है। उसके बाद चौथे स्थान पर 21 विकेट के साथ उमरान मलिक पहुंच गए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर 20 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव स्थित है।

पर्पल कैप

पर्पल कैप की सूची में छठे पायदान पर 18 विकेट के साथ मोहम्मद शमी स्थित है। उसके बाद सातवें नंबर पर 18 विकेट के साथ हर्षल पटेल मौजूद है। इस सूची में आठवें स्थान पर टी नटराजन का नाम है, जिन्होंने इस साल आईपीएल में 18 विकेट हासिल किया है। उसके बाद नोवें नंबर पर 17 विकेट के साथ आवेश खान और दसवें पायदान पर 17 विकेट के साथ आंद्रे रसेल का नाम स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *