अंपायर के बेटे ने मचाया धमाल, मात्र 35 गेंदों में बनाया 101 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी, IPL 2023 में मिलेगा मोटी रकम

दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर मौजूद है जिसके पिता अंपायर रहे हैं। लेकिन उनमे से अधिकतर खिलाड़ी अच्छी प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए, जिस वजह से उनका क्रिकेट करियर लम्बा नहीं चल पाया। लेकिन आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके पिता अंपायर है और वो आज भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं।

Steven Taylor

उस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबजी से सबको अचंभित कर दिया है। इस वजह से अब उन्हें दुनिया के कई लीगों में खेलने का मौका मिलने लगा है। हम जिस क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहे हैं वो कोई इंडियन या ऑस्ट्रेलिया नहीं है। वह खिलाड़ी अमेरिका के लिए खेलता है जो अच्छी बल्लेबाजी से साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी करता है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

अंपायर के बेटे ने खेली तूफानी पारी

आज हम इस लेख में जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम स्टीवन टेलर (Steven Taylor) है जो अमेरिका के लिए बतौर ओपनर खेलता है। स्टीवन बाएं हाथ से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता है, इसके अलावा वो ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करता है। इसी वजह से उन्हें अमेरिका की टीम में लगातार खेलने का मौका मिलता है, लेकिन आज हम स्टीवन टेलर के एक ऐसी पारी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

अमेरिका (USA) और जर्सी (Jersey) के बीच 11 जुलाई 2022 को एक टी20 मैच खेला गया था, जिसमे अमेरिका के ऑलराउंडर स्टीवन टेलर का जलवा देखने को मिला। इसके बारे में आगे जानने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं जर्सी एक छोटा सा देश है जो यूरोप में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्थित है। अमेरिका के ओपनर बल्लेबाज स्टीवन टेलर उस मुकाबले में 101 रनों की पारी खेली थी, जिस के लिए उन्होंने कुल 55 गेंदों का सामना किया था। तो चलिए अब हम जानते हैं कि उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 101 रन कैसे बनाया।

उस शतकीय पारी के दौरान स्टीवन टेलर 12 चौका और 5 गगनचुंबी छक्का लगाया था। अगर हम उनके चौके तथा छक्के को जोड़ देते हैं उन्होंने मात्र 17 गेंदों में 78 रन बना दिए। इसके अलावा स्टीवन ने 13 सिंगल और 5 डबल रन दौड़कर पूरा किया। इस तरह 101 रनों की पारी खेलने के लिए स्टीवन टेलर ने सिर्फ 35 गेंदों का सामना किया था, इसके अलावा 20 गेंद उन्होंने डॉट खेली थी।

स्टीवन टेलर का पिता अंपायर है

स्टीवन टेलर का जन्म 9 नवंबर 1993 को अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) राज्य में हुआ था। स्टीवन के पिता का नाम सिलवन टेलर (Silvan Taylor) है जो एक अंपायर रह चुके हैं। सिलवन साल 2013 से लेकर 2014 तक अंपायरिंग करते दिखे थे, लेकिन उसके बाद उन्हें क्रिकेट के मैदान पर अंपायरिंग करते नहीं देखा गया। स्टीवन टेलर एक बेहतरीन ऑलराउंडर है जिस वजह से उन्हें बल्ले के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा चुका है।इसी वजह से उन्हें सीपीएल लीग में भी खेलने का मौका दिया गया। इस टी20 लीग में स्टीवन टेलर को कई टीमों के लिए खेलते देखा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *