अंपायर ने जले पर छिड़का नमक, भारतीय खिलाड़ियों के साथ बार-बार कर रहा अन्याय, लेता है मनमर्जी फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमे श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद श्रीलंका टीम के युवा ऑफ स्पिनर महेश दीक्षाना ने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

केएल राहुल

जब केएल राहुल आउट हुए उसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक बहुत हैरान हुए। क्योंकि इस मुकाबले में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एक बार फिर उनके बल्ले से रन नहीं निकले। इस मैच में अंपायर ने राहुल के साथ अन्याय किया है, जिस वजह से बहुत सारे इंडियन समर्थक सोशल मीडिया पर अंपायर को ट्रोल कर रहे हैं।

जिसे राहुल ने समझा नालायक, वो निकला खलनायक, एक ओवर में 4 रन देकर झटके 4 विकेट

अंपायर ने जले पर छिड़का नमक

श्रीलंका के विरुद्ध इस मैच में भारत की तरफ से एक बार फिर रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर ओपनर खेलने के लिए आए। उस दौरान श्रीलंका की तरफ से महेश दीक्षाना दूसरा ओवर करने के लिए आए। उस ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल आगे निकलकर शॉट खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह गेंद राहुल के बल्ले के साथ पैड पर जाकर लगती है।

उसके बाद महेश दीक्षाना आउट की अपील करने लगते हैं, फिर ऑन फिल्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। उसके बाद केएल राहुल ने रिव्यू लिया, फिर रिव्यू में साफ देखा जा रहा था कि गेंद राहुल के बैट और पैड पर एक साथ लगी है। इस वजह से पहले बैट का माना जाता है। इस तरह केएल राहुल को आउट करार दिया जाना चाहिए, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें आउट ही दिया।

उस मैच में अंपायर ने केएल राहुल को पहले आउट करार दे दिया था। यही कारण है कि अंपायर कॉल की वजह से केएल राहुल को आउट करार दिया गया। अगर ऑन फिल्ड अंपायर पहले नॉट आउट दिया होता तो उस स्थिति में केएल राहुल नॉट होते। इस तरह उस मुकाबले में राहुल अनलकी रहे हैं। उस दौरान राहुल 7 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला धोनी जैसा फिनिशर, 27 छक्के लगाकर मचाया गदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *