TVS Ronin 225 बाइक कम बजट में बुलेट वाली फीलिंग,स्मार्ट फीचर्स के साथ माइलेज भी तगड़ा, देखिये डैशिंग लुक
TVS Ronin 225 बाइक कम बजट में बुलेट वाली फीलिंग,स्मार्ट फीचर्स के साथ माइलेज भी तगड़ा, कंपनी ने पिछले साल भारत में TVS Ronin 225 बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 1.70 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम है। आइये जानते है इस धासु बाइक के स्पेसिफिकेशन्स………
भारतीय बाइक कंपनी टीवीएस ने भी रोनिन 225 के लॉन्च के साथ क्रूजर बाइक सेगमेंट में एंट्री मारी है। यह बाइक अपने डिजाइन और लुक के साथ ग्राहकों को काफी आकर्षित करती है। अगर आप रॉयल एनफील्ड का विकल्प तलाश रहे हैं, तो ये बाइक एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। अपने सेगमेंट में यह Husqvarna 250, Bajaj Pulsar 250 और KTM 250 जैसे मॉडल्स को टक्कर दे सकती है।
TVS Ronin के स्मार्ट फीचर्स
टीवीएस रोनिन 225 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई LED हेडलाइट, फुली डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंटल कलस्टर के साथ TVS Smart Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएगी। इसका हाइयर वैरिएंट डुअल चैनल ABS फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें Rain और Urban जैसे दो ड्राइव मोड्स मिलेंगे।

TVS Ronin का दमदार इंजन
टीवीएस रोनिन 225 बाइक 225.9 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन और नए स्प्लिट डुअल-क्रेडल फ्रेम के साथ आती है। बाइक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 7,750 आरपीएम पर 20.1 bhp का मैक्सिमम पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में ग्राहकों को 120 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।

TVS Ronin की कीमत, वैरिएंट और माइलेज
न्यू टीवीएस रोनिन 225 बाइक आपको तीन वैरिएंट्स में मिलेगी। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 1.70 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम है।