ट्रोलर्स ने अक्षय कुमार को बनाया निशाना: भारत के नक्शे पर चलते दिखे तो यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि उन्हें अपने शर्मनाक बर्ताव के लिए माफी मांगनी चाहिए.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल अक्षय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भारत के नक्शे पर चलते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में अक्षय के साथ दिशा पटानी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी ग्लोब पर सैर करती नजर आ रही हैं।

अक्षय इस वीडियो में इंटरनेशनल एयरलाइंस का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘एंटरटेनर्स नॉर्थ अमेरिका में 100% एंटरटेनमेंट लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, हम मार्च में आ रहे हैं.’

वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा

अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए अक्षय को खरी खोटी सुना रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, ‘कनैडियन अभिनेता भारतीय मानचित्र पर चल रहा है। यह भारतीयों का अपमान है। आपको इस शर्मनाक कृत्य के लिए 150 करोड़ भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई हमारे भारत की थोड़ी इज्जत कर लो।’

अक्षय इससे पहले भी विवादों में फंस चुके हैं

अक्षय इससे पहले भी कई बार ऐसे विवादों में फंस चुके हैं। कुछ महीने पहले अक्षय द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर बनाए गए एक वीडियो ऐड की काफी आलोचना हुई थी। इस ऐड में पुलिस ऑफिसर बने अक्षय कुमार अपनी बेटी की विदाई के वक्त एक पिता को 6 एयरबैग वाली कार के फायदे गिना रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दहेज का समर्थन करने के लिए अक्षय की आलोचना की।

अक्षय कुमार के अपकमिंग फिल्म

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे, जो 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा भी हैं। इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में इमरान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय सुपरस्टार विजय के रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वेदत मराठे’ में भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *