आज वीरेंद्र सहवाग से लेकर क्रिस गेल तक सभी दिग्गज दिखेंगे वापस क्रिकेट के मैदान पर, यहां हैं डीटेल्स
कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) कार्निवल का आगाज आज होने वाला है। सिटी ऑफ जॉय के मैदान पर आज क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों के कदम पड़ने वाले हैं। आज इंडिया महाराजा और टीम वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक स्पेशल बेनिफिट मैच खेला जायेगा, जिसका फैंस लंबे अर्से से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इंडिया महाराजा की अगुवाई करने वाले हैं, जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कमान इयोन मोर्गन संभालेंगे। टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं – मणिपाल टाइगर्स, भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स।
ये टीमें आपस में कुल 12 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद 2 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर और 3 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाना है।
आइये जानते हैं आज के स्पेशल मैच की डीटेल्स के बारे में
इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला आज कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। इससे पहले सात बजे टॉस किया जायेगा। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल में ऑआप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
आज के स्पेशल बेनिफिट मैच के बाद लीग का पहला मुकाबला गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स और वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के बीच 17 सितंबर की शाम साढ़े सात बजे कोलकाता के ईडेन गार्डेन में ही खेला जायेगा। टूर्नामेंट के मुकाबले कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, कटक और जोधपुर में खेले जाने हैं।
इस टूर्नामेंट में एक से बढ़ कर एक दिग्गज खिलाड़ी, जो क्रिकेट से काफी समय पहले संन्यास ले चुके हैं, उनका शानदार प्रदर्शन देख पायेंगे। वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, ईयोन मोर्गन, इरफान पठान, यूसुफ पठान जैसे दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर करिश्मा करते देख पाने का ये खास मौका है। बता दें कि आज के स्पेशल बेनिफिट मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन (लड़कियों की शिक्षा के लिए तत्पर) के लिए रकम जुटाना है।