Title Sponsor Of BCCI : पेटीएम ने दिया धोखा, अब इस कंपनी को मिली बीसीसीआई की टाइटल स्पोंसरशिप
Title Sponsor Of BCCI : आज हम आपको बताने जा रहे है कि भारतीय टीम को अब एक नया टाइटल स्पॉन्सर मिलने जा रहा है। दरअसल अभी तक यह स्पोंसरशिप पेटीएम के पास थी, मगर पेटीएम ने हाल ही में यह स्पोंसरशिप छोड़ दी है। इसी के साथ बीसीसीआई को अपनी नई स्पॉन्सर कंपनी भी मिल गई है. अब टीम इंडिया घरेलू एवं इंटरनेशनल सीरीज में पेटीएम के नहीं बल्कि मास्टरकार्ड के ऐड के साथ मैदान में उतरेगी.

पेटीएम ने हाल ही में बीसीसीआई के साथ स्पोंसरशिप की डील तय समय से पहले ही तोड़ दी. इस कारण से बीसीसीआई को नया टाइटल स्पॉन्सर खोजना पड़ा. मास्टरकार्ड ने टीम इंडिया की अगली स्पॉन्सर बनने के लिए तयारी कर ली है। अब भारतीय टीम मास्टरकार्ड के ऐड के साथ आगामी सितबंर में होने वाले घरेलू सीरीज खेलेगी.
Title Sponsor Of BCCI : टीम इंडिया का नया स्पोंसर मास्टरकार्ड
जानकारी मिली ही कि खुद पेटीएम ने ही बीसीसीआई से अनुरोध किया कि उसकी स्पॉन्सरशिप के अधिकार को मास्टरकार्ड को दे दिया जाये। पेटीएम द्वारा दीये गए इस प्रस्ताव पर काफी विचार करने के बाद अब बीसीसीआई ने निर्णय लिया है कि अब टीम इंडिया का नया स्पोंसर (Title Sponsor Of BCCI) मास्टरकार्ड होगा.
बीसीसीआई ने 2019 में पेटीएम के साथ टाइटल स्पॉन्सरशिप (Title Sponsor Of BCCI) के लिए चार साल का करार किया था. इस डील के तहत एक मैच के लिए रिकॉर्ड 3.80 करोड़ रुपए तय हुए थे। इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है, तीन मैच की वनडे सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी है.
इस सितंबर में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करने जा रही है. उससे पहले अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करके जिम्बाब्वे के दौरे के लिए जाएगी. यहां पर भारतीय टीम को 18 से 22 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.