इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, मात्र 39 गेंदों में ठोका शतक, पंत-सैमसन की बढ़ा दी टेंशन
जब से महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से भारतीय टीम एक बेहतर विकेटकीपर का तलाश कर रही है। वैसे इंडिया के पास ऋषभ पंत, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे कई विकेटकीपर मौजूद है, लेकिन इन खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक अच्छी प्रदर्शन नहीं की है। इस वजह से भारत को कई बार हार का सामना करना पड़ा है।

भारत में हमेशा कोई ना कोई घरेलू क्रिकेट मैच होते रहते हैं, जिसमे बहुत सारे युवा खिलाड़ियों को शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते देखा गया है। इन दिनों भारत में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग खेला जा रहा है, जिसमे सिर्फ कर्नाटक के क्रिकेटर खेल रहे हैं। इस लीग में कई युवा विकेटकीपरों को शानदार बल्लेबाजी करते देखा गया है।
गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सिर्फ 10 गेंदों में ठोके 50 रन
इस युवा भारतीय विकेटकीपर ने मचाई तबाही
महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग का 20वां मुकाबला बेंगलुरु और शिवमोग्गा के बीच खेला गया। उस मैच में बेंगलुरु टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एलआर चेतन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है। उस इनिंग के दौरान चेतन मैदान के चारों तरफ कई आकर्षक शॉट खेले हैं, जिस वजह से वो अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं।
चेतन ने 39 गेंदों में पूरा किया शतक
एलआर चेतन शिवमोग्गा के विरुद्ध उस मैच में कुल 55 गेंदों का सामना किया, जिस पर उन्होंने नॉट आउट 105 रन बनाए। लेकिन उस पारी के दौरान चेतन ने बहुत सारी डॉट गेंद खेली, लेकिन रन उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर बनाए। एलआर चेतन उस मैच में 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए, इस तरह उन्होंने 14 गेंदों पर 68 रन ठोक दिए। उसके बाद चेतन 7 डबल और 18 सिंगल रन दौड़कर पूरा किया। इस तरह शतक जड़ते समय उन्होंने 39 गेंदों पर रन बनाया।
इन 3 कारणों की वजह से टीम इंडिया के सामने जिम्बाब्वे का पलड़ा भारी है, एक की वजह से भारत की हार तय
पंत-सैमसन की बढ़ी टेंशन
एलआर चेतन अच्छी विकेट कीपिंग के साथ-साथ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, जिसका नजारा पिछले मुकाबले में देखने को मिला है। अब चेतन की वजह से ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने अभी तक भारत के लिए अच्छी प्रदर्शन नहीं की है। यदि एलआर चेतन आगे भी इसी तरह बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें बहुत जल्द भारत के लिए खेलते देखा जा सकता है, फिर संजू सैमसन और ऋषभ पंत के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
वतन ने दिया धोखा तो जिम्बाब्वे का कप्तान बनकर लगा दी शतक की झड़ी, अब भारत को हराने के लिए तैयार