लम्बे बाल वाले इस अजीबों गरीब जानवर ने लोगो को डाला दहशत में, तस्वीर देख कांप उठेंगा आपका भी तन बदन
Unique Animal:लम्बे बाल वाले इस अजीबों गरीब जानवर ने लोगो को डाला दहशत में, तस्वीर देख कांप उठेंगा आपका भी तन बदन। इंसान ने अपने मनोरंजन के लिए कई जानवरों को कुत्ते-बिल्ली इंसान अपने टाइम पास के लिए पालते हैं, वहीं गाय-बकरी आदि से इंसान को दूध और मीट मिलता है. लेकिन इंसान का नेचर स्वार्थी तो होता ही है. जब ये जानवर उनके लिए किसी काम के नहीं रह जाते, तो बड़ी बेदर्दी से इन्हें सड़क पर यूं ही छोड़ दिया जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर साउथ ईस्ट इंग्लैंड का एक मामला शेयर किया गया. यहां लोगों की नजर अचानक सड़क पर घूम रहे एक अजीबोगरीब जानवर पर पड़ी. पहले तो कोई इसे पहचान ही नहीं पाया. लेकिन जब असलियत खुली तो सब हैरान रह गए.
लम्बे बाल वाले इस अजीबों गरीब जानवर ने लोगो को डाला दहशत में, तस्वीर देख कांप उठेंगा आपका भी तन बदन
इस जानवर को पहली नजर में देख चकरा जाएंगा आपका सर

इंग्लैंड की सड़क पर मिले इस जानवर को अब पहचान पाना मुश्किल है. सड़क के किनारे घूम रहे इस बालों वाले झबरे कुत्ते को पहली नजर में कोई पहचान ही नहीं पाया था. इसके बालों में जटाएं फूट गई थी. ऐसा लग रहा था जैसे कोई डरावना जीव सड़क पर घूम रहा है. इसके चेहरे, बॉडी और पैरों में जटाएं थी. लेकिन RSPCA ने इसे उठाकर इसका मेकओवर कर दिया. अब कोई पहचान नहीं पा रहा कि कुछ दिन पहले यही कुत्ता सड़क पर भटक रहा था.
लम्बे बाल वाले इस अजीबों गरीब जानवर ने लोगो को डाला दहशत में, तस्वीर देख कांप उठेंगा आपका भी तन बदन
पहली बार इसे देख डर उठे थे लोग
इस डॉग के मालिक को जब इसे वापस किया गया तो वो भी इसे पहचान नहीं पाया. देखभाल के अभाव में इसके फर में जटाएं फूट गई थी. लेकिन रेस्क्यू टीम ने इसका मेकओवर कर दिया. इसकी जटाओं को काटकर अच्छे से इसे नहलाया गया. इसके बाद डॉग की ग्रूमिंग की गई. इसके बाल इतने खराब हो गए थे कि इसकी पूरी बॉडी को शेव करना पड़ा. RSPCA के स्पोकेसपर्सन ने बताया कि अब तो इसका मालिक भी इसे नहीं पहचान पा रहा है.
जानिए क्यों हुई इस डॉग की हालत ऐसी

अपनी बॉडी से सारी जटाओं के हटने के बाद से डॉग ने भी रहत की सांस ली. उसे भी काफी फ्री महसूस हो रहा था. बता दें कि विदेशों में एनिमल अब्यूज को बड़े क्राइम के तौर पर देखा जाता है. लेकिन इस मामले मे ओनर ने इसे अपनी गलती नहीं बताई. उसने कहा कि वो समझ ही नहीं पाया कि इसके बालों को कैसे मैनेज किया जाए. इस वजह से डॉग की ऐसी हालत हो गई थी. अब चाहे जो भी हो, कम से कम डॉग की हालत अब ठीक है और वो वापस अपने मालिक के पास चला गया है.