साउथ अफ्रीका की इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनी Women’s T20 World cup इतिहास की सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज
Women’s T20 World cup 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें अफ्रिका की गेंदबाज शबनिम इस्माइल द्वारा 4 ओवर में एक मेडन के साथ 26 रन देकर दो विकेट झटके गए। इसी के साथ वह महिला वर्ल्ड कप में इतिहास रच बैठी। इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है। अब तक उनके नाम 32 पारियों में 43 विकेट दर्ज हो गए हैं। फाइनल मुकाबले में वह 2 विकेट लेकर अन्या श्रबसोले को पछाड़ते हुए नंबर एक गेंदबाज बन गई है।
महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए, तो टॉप 5 में कोई भी भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है। वही टॉप 10 में पूनम यादव एकमात्र ऐसी भारतीय हैं, जो 18 मैचों में 28 विकेट लेने में कामयाब रही हैं। इस लिस्ट में इस्माइल के अतिरिक्त मैरीजन कैप एकमात्र ऐसी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रही, जो दसवें नंबर पर हैं, और 26 मैचों में उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं। अगर फाइनल मुकाबले की बात की जाए, तो साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी काफी बेहतर रही। कैप और इस्माइल दोनों 2 -2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 156 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही।
A huge moment for Shabnim Ismail ☝️
She becomes the leading wicket-taker in the history of the Women’s #T20WorldCup#AUSvSA | #TurnItUp pic.twitter.com/piXeWYOI9F
— ICC (@ICC) February 26, 2023
महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की लीडिंग विकेट टेकर खिलाड़ी
महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास के लीडिंग विकेट टेकर खिलाड़ियों में शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका) 43 विकेट (32 मैच), अन्या श्रबसोले (इंग्लैंड) 41 विकेट (27 मैच), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) 40 विकेट (42 मैच), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया) 39 विकेट (24 मैच), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) 33 विकेट (31 मैच) के नाम शामिल है।
इस मैच के दौरान शबनिम इस्माइल यह बढ़त बनाने में कामयाब तो रही है, लेकिन फाइनल मुकाबले में एलिस पेरी और मेगन शूट से उनके रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है। अगर पेरी 4 और शूट 5 विकेट लेती हैं, तो वह नंबर एक पर काबिज हो जाएंगी। मौजूदा टूर्नामेंट की अगर बात की जाए, तो अभी वह तीसरे स्थान पर हैं। वहीं संयुक्त रूप से मैरीजन कैप, मेगन शूट और एश्र्लेग गार्डनर 9-9 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन जो 11 विकेट इस टूर्नामेंट में झटकने में कामयाब रही, टॉप पर काबिज है।