ये है टी-20 इतिहास की सबसे घटिया बल्लेबाजी, एक तूफानी बल्लेबाज ने सिर्फ 5.88 की स्ट्राइक रेट से बनाया रन, देखें स्कोरकार्ड

टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज कम गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का प्रयास करते हैं, जिसमे उन्हें सफलता भी मिलती है। लेकिन कई बार उन्हें बहुत ज्यादा धीमी बल्लेबाजी करते देखा जाता है, इस वजह से उनकी खूब आलोचना होती है। अब एक बार फिर से टी-20 क्रिकेट में ऐसा नजारा देखने को मिला है।

काईल मेयर्स

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं, क्योंकि इसे क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है। लेकिन कई बार जब कोई बल्लेबाज टेस्ट में टी-20 जैसी पारी खेलता है तब फैंस उनसे बहुत ज्यादा निराश होते हैं तो चलिए अब हम उस बल्लेबाज के बारे में जनते हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में इतनी ज्यादा धीमी बल्लेबाजी की है जिसके बारे में जानकर हर क्रिकेट प्रेमी को हैरानी होगी।

एशिया कप हारा तो बौखलाया पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चली नई चाल

टी-20 में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी

वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस लीग का 19वां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और जमैका तैलवाह के बीच खेला गया है। उस मैच मे जमैका के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर बारबाडोस की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई।

उस मैच में बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से रहकीम कॉर्नवाल और काईल मेयर्स बतौर ओपनर खेलने के लिए आए। उस दौरान मेयर्स पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर अपना खाता खोला। इस के लिए उन्होंने कुल 14 गेदों का सामना किया। उस मैच में काईल मेयर्स 17वीं गेंद पर आउट हो गए।

बारबाडोस रॉयल्स की पारी

इस तरह काईल मेयर्स जमैका तैलवाह के विरुद्ध मैच में 17 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बना पाए। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 5.88 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब किसी बल्लेबाज ने 15 से अधिक गेंदों का सामना किया है और उस दौरान वो सिर्फ एक रन बना पाया है।

उस दौरान काईल मेयर्स का स्ट्राइक रेट इतना ज्यादा कम था, जितना टेस्ट क्रिकेट में भी किसी बल्लेबाज का नहीं होता है। मेयर्स भले ही इस मैच मे बहुत ज्यादा खराब बल्लेबाजी की है, लेकिन इन दिनों वो अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में मेयर्स अभी तक 6 मैचों की 6 पारियों में 47.50 की अच्छी औसत और 164.74 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 285 रन बनाए हैं।

सोशल मीडिया साइट्स पर फैंस के प्यार से करोड़ों कमा रहे विराट कोहली, यहां देखें कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *