इस भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर में लगाया 6 छक्के, मात्र 19 गेंदों में जड़ दिए 83 रन, वीडियो हुआ वायरल, यहां देखें
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पूरी दुनिया जानती है, क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों की पिटाई की है। गेल के अलावे भी क्रिकेट जगत में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका बल्ला जमकर चला है। जब से टी-20 क्रिकेट का आगमन हुआ है तब से अधिकतर बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने की तरफ देख रहे हैं।

वर्तमान में भारत के पास भी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो बड़े-बड़े छक्के आसानी से लगा सकते हैं। लेकिन अब भारत को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो गेल से भी अधिकत खतरनाक है, क्योंकि उन्होंने एक ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाया है। इस वजह से इन दिनों वो काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं।
भारत को मिला क्रिस गेल से भी तूफानी बल्लेबाज
जब से टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से अधिकतर बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने की तरफ देख रहे हैं। अब तो टी-10 क्रिकेट भी देखने को मिल रहा है, जिसमे बल्लेबाज सिर्फ चौके और छक्के से बात करते हैं। इस वजह से गेंदबाजों को अब बहुत ज्यादा रन लुटाने पड़ रहे हैं।
इन दिनों पॉन्डिचेरी में टी-10 लीग खेला जा रहा है, जिसमे पैट्रियॉट्स और रॉयल्स टीम के बीच एक मुकाबला खेला गया। उस दौरान पैट्रियॉट्स के बल्लेबाज कृष्णा पांडे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए। इस वजह से उन्होंने उस दौरान दो चौके और 12 छक्के की मदद से मात्र 19 गेंदों में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
उस मैच के दौरान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 157 रन बनाई थी। उस दौरान उनकी तरफ से आर रघुपति ने 30 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। उस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैट्रियॉट्स की टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन नोवें ओवर के दौरान कृष्णा पांडे कैच आउट हो गए, जिस वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। भले ही उस मैच में पैट्रियॉट्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कृष्णा ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है।