इस भारतीय ऑलराउंडर को एशिया कप और विश्व कप के लिए हुई वापसी, 36 शतक और 213 विकेट ले चुका है, मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे में है, जहां पर वो मेजबान टीम के साथ तीन ओडीआई मैचों की श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे में खेला गया था, जिसमे टीम इंडिया को 10 विकेट से बड़ी जीत मिली थी। इसी वजह से टीम इंडिया मौजूदा वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

श्रीधरन श्रीराम और भारतीय टीम

जिम्बाब्वे दौरे पर भरतीय टीम के लिए केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को एशिया कप खेलने के लिए यूएई जाना है। एशिया कप 2022 का आयोजना इसी महीने 27 अगस्त से होने वाली है, उस दौरान टीम इंडिया का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के विरुद्ध होगी।

धवन ने किया कमाल तो उनके दोस्त ने मचाया बबाल, अकेले ही इंग्लैंड को छुड़ाया पसीना

इस भारतीय खिलाड़ी की हुई वापसी

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है, जिस के लिए सभी टीमें तैयार है। उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिस के लिए सभी टीमों की तरफ से तैयारी चल रही है। लेकिन उससे पहले एक ऐसे भारतीय ऑलराउंडर की वापसी हुई है, जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 36 शतक लागए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 213 विकेट भी झटके हैं।

हम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें एशिया कप से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक के लिए बांग्लादेश टीम के साथ जोड़ा गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीधरन श्रीराम को अपनी टीम का तकनीकी सलाहकार बनाया है। इस वजह से श्रीधरन अब टी-20 विश्व कप तक बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है शर्म से पानी-पानी करने वाले टॉप-7 रिकॉर्ड

श्रीधरन श्रीराम ने 36 शतक लागए हैं

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम भारत के लिए सिर्फ 8 वनडे मैच खेलें हैं। उस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है, इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी झटके हैं। लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 32 और लिस्ट ए में 4 शतक लागए हैं। इस तरह श्रीधरन कुल 36 शतक जड़ चुके हैं। उस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 288 रनों का रहा है।

गेंदबाजी में भी कर चुके हैं कमाल

श्रीधरन श्रीराम एक बेहतरीन ऑलराउंडर हुआ करते थे, इस वजह से उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी सबका दिल जीता है। श्रीराम भारत के लिए खेलते हुए सिर्फ 9 विकेट चटकाए हैं, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 85 और लिस्ट ए में श्रीराम 115 विकेट झटक चुके हैं। वहीं घरेलू टी-20 क्रिकेट में भी उनके नाम 4 विकेट दर्ज है। इस तरह श्रीधरन श्रीराम कुल 213 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं।

इस भारतीय खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे को टेस्ट क्रिकेट से करवा दिया था बाहर, 6 सालों तक भुगतना पड़ा सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *