जेल में सजा काटते समय इस क्रिकेटर को हुआ प्यार, अपने ही वकील के प्यार में हुआ दीवाना, फिर रचाई शादी
पिछले कुछ सालों में भारत के अलावे अन्य कई देशों के क्रिकेटरों ने शादी की है, जिस वजह से वो लंबे समय तक चर्चा में बने रहे हैं। लेकिन कई बार कुछ क्रिकेटरों को अपनी शादी की वजह से बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में देखा गया है, क्योंकि उनकी शादी में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में हर क्रिकेट फैंस जानने के लिए इच्छुक रहते हैं।

इसी वजह से आज हम एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे जेल की सजा काटते समय एक लड़की प्यार हो गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है तो मैं आपको बता दूं कि जेल में सजा काट रहे उस क्रिकेटर को उस लड़की से प्यार हो गया जो उस के लिए केस लड़ रही थी। तो चलिए अब हम उस खिलाड़ी के दिलचस्प कहानी के बारे में जानते हैं।
इस खिलाड़ी को अपने वकील से हुआ प्यार
इस लेख के माध्यम से हम जिस खिलाड़ी के प्यार की कहानी बताने जा रहे हैं वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेहतरीन गेंदबाज है। हम मोहम्मद आमिर के बारे में बात कर रहे हैं जो स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जेल की सजा काट चुके हैं, लेकिन जेल में सजा काटते वक्त आमिर को उस लड़की से प्यार हो गया जो उस के लिए केस लड़ रही थी।
साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग की थी। उस दौरान इस के लिए आमिर को मजहर मजीद ने पैसे दिए थे और इस घटिया काम में मोहम्मद आसिफ ने उनका पूरा साथ दिया था। इसी आरोप में आमिर को जेल जाना पड़ा था। उस दौरान आमिर का केस पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रही थी।
फिर उससे रचाई शादी
जब नर्जिस खान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का केस लड़ रही थी, तो उस दौरान धीरे-धीरे आमिर और नर्जिस के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। फिर उन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जब आमिर स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे, उसके बाद उनके उपर 5 सालों के लिए बैन लगा दिया गया था। जब आमिर के उपर से बैन हट गया, फिर साल 2016 में मोहम्मद आमिर ने नर्जिस खान से शादी रचा ली।