भारतीय टीम के इस बल्लेबाज ने 2022 में T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए , बाउंड्री के जरिए ही बनाए इतने रन
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार धमाल मचा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि वह साल 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. .

इतना ही नहीं अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से वह आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। सूर्यकुमार यादव ने इस साल अब तक टी20 फॉर्मेट में 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं और इनमें से ज्यादातर रन उन्होंने बाउंड्री के जरिए बनाए हैं।
सूर्यकुमार ने साल 2022 में बाउंड्री के जरिए ही 832 रन बनाए हैं
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में कुल 1164 रन बनाए हैं और इसमें से उन्होंने 832 रन बाउंड्री यानी चौकों और छक्कों से बनाए हैं. 1164 रन में से सिर्फ उन्होंने 332 रन एक, दो या तीन रन से जुटाए हैं। यानी उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, वह इस आंकड़े से साफ हो जाता है.
इस साल अब तक सूर्यकुमार यादव ने 31 मैचों की 31 पारियों में 46.56 की औसत से 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1164 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 106 चौके और 68 छक्के लगाए हैं, साथ ही दो बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने जितने भी मैच जीते हैं उनमें कुल 840 रन बनाए हैं।
इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान ने 25 मैचों में 10 अर्धशतक सहित 996 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 20 मैचों की 20 पारियों में 55.78 की औसत से 781 रन बनाकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है।
IND vs BAN : टीम इंडिया में अचानक बदलाव बांग्लादेश दौरे के लिए , ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर