ये हैं वो क्रिकेटर्स जो अपने नहीं बल्कि दूसरे देशों की टीमों का करते हैं प्रतिनिधित्व
किसी भी क्षेत्र में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अनोखे अनुभव का एहसास करवाता है। इसी तरह हर क्रिकेटर्स अपने देश के लिये खेल कर अपनी टीम को जीत दिलवाना चाहता है, लेकिन हर किसी को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल पाती। कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जिनका सेलेक्शन उनके देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में किसी ना किसी कारणवश नहीं हो पाता। इतिहास में ऐसे कई क्रिकेटर्स हुए हैं, जिन्होंने अपना देश छोड़ किसी दूसरे देश की राष्ट्रीय टीम में खेलना शुरू कर दिया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं कुछ क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं।

ये हैं वो क्रिकेटर्स
- उन्मुक्त चंद
साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी का नाम था उनमुक्त चंद। जिस तरह से उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, उससे खबरें फैलने लगी थी कि ये खिलाड़ी भारत का भविष्य है। उनमुक्त चंद को कुछ अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में मौके तो मिले, लेकिन कुछ ही समय के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके बाद वह अमेरिका चले गए।
लंबे समय तक टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर अमेरिका पहुंचे उनमुक्त चंद ने वहां माइनर लीग क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग में भी मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। खबरें हें कि उनमुक्त चंद जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका के लिये खेलते दिख सकते हैं। - मोक्षा चौधरी
भारत के पंजाब की मोक्षा चौधरी 2017 में अमेरिका चली गयी थी। इंडियन वुमेन्स क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर उन्होंने ये फैसला लिया था। एक साल बाद ही उन्हें अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया। साल 2018 में उन्हें उनकी मेहनत के कारण अमेरिका की राष्ट्रीय महिला टीम में शामिल कर लिया गया। - अंशुमान रथ
अंशुमन रथ नाम से हिंदुस्तानी हैं, लेकिन जन्म उनका हांगकांग में हुआ था। साल 2018 के एशिया कप में अंशुमान रथ को हांगकांग की टीम की कमान सौंभालने का सुनहरा अवसर मिल रहा था, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से खेलने की बात कही। फिलहाल अंशुमान रथ भारत में घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि उन्हें अपने इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है। - टीम डेविड
सिंगापुर में जन्मे टीम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिये क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल के जरिये टिम डेविड को अपनी पहचान मिली, जिसके बाद से वे एक बेहतर खिलाड़ी बन कर उभरे।