जानबूझकर अपने क्रिकेट करियर को लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी, जल्द लेना चाहिए संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम में फिलहाल कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। इस वजह से लोगों ने उनके उपर प्रश्न खड़े करने शुरू कर दिए हैं। वहीं कुछ क्रिकेटरों की आयु बहुत ज्यादा हो चुकी है, लेकिन फिर भी वो संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे है।

पिछले कुछ सालों में कई इंडियन खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा है, क्योंकि उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन फिर भी अब वो संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं तो चलिए आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो जानबूझकर अपने क्रिकेट करियर को लंबा ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
1. मुरली विजय
मुरली विजय एक समय भारत के लिए बतौर ओपनर खेलते थे और उस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन पारियां भी खेली थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। क्योंकि फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा था और अब उनकी आयु भी 37 वर्ष हो चुकी है, जिस वजह से सलेक्टर्स ने मुरली विजय को टीम से बाहर दिखाना शुरू कर दिया।
2. करुण नायर
करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे इंडियन क्रिकेटर है। इस वजह से उस समय नायर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लकिन जब वो एक बार भारतीय टीम से बाहर हुए, उसके बाद करुण नायर पर किसी भी सलेक्टर्स ने विश्वास नहीं जताया। इस वजह से अब उनका भी क्रिकेट करियर समाप्त होने की तरफ चल पड़ा है।
3. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा एक बेहतरीन भारतीय विकेटकीपर है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली है। लेकिन अब उनकी आयु 37 वर्ष हो चुकी है, जिस वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। साहा भारतीय टीम के लिए अंतिम टेस्ट मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेला था, उसके बाद सलेक्टर्स ने उन्हें हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया।
4. शिखर धवन
भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे मैच खेल रहे हैं, क्योंकि अब उन्हें टी-20 और टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। धवन की आयु फिलहाल 36 साल हो चुकी है, इस वजह से अब उन्हें खासकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।