टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये 3 खिलाड़ी जल्द ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना, दीपक चाहर की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में आगामी 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिये कमरतोड़ मेहनत कर रही है। लगातार इनके प्रैक्टिस सेशन के वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। वहीं, गत 11 अक्टूबर को टीम इंडिया ने अपना पहला वार्म अप मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11 के खिलाफ खेल लिया है और उसमें जीत भी दर्ज कर ली है। अब टीम को अगला वार्म अप मैच इसी टीम के खिलाफ 13 अक्टूबर को खेलना है।

बता दें कि टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में से फिलहाल 14 खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया में हैं, जबकि स्टैंडबाय प्लेयर्स कल ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। इस बीच रिजर्व्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल दीपक चाहर के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर सामने आयी है। दरअसल, दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पायेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चाहर के प्रदर्शन को देख फैंस के मन में उम्मीद जागी थी कि वे बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं।
हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने के लिये मोहम्मद सिराज ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन के माध्यम से मजबूत दावेदारी पेश की है। वहीं, मोहम्मद शमी का नाम तो पहले से ही लिस्ट में टॉप पर है। मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से टीम इंडिया में कौन जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करेगा, ये तो फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी कल ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होने वाला हैं।
उन दोनों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी कल ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को ज्वॉयन करने वाले हैं। वहीं, स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल और दो खिलाड़ी रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर फिलहाल भारत में ही रहने वाले हैं। उनका बुलावा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से नहीं आया है।
भारत को टी20 वर्ल्ड का अपना पहला मुकाबला 23 क्टूबर, रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत ये मुकाबला जीत कर एशिया कप का हिसाब बराबर करना चाहेगा।