साउथ अफ्रीकी Cricket मे मचा हड़कंप, अचानक हुआ नए कप्तान का ऐलान, नए कोच का भी किया गया चयन
साउथ अफ्रीका Cricket में इस समय बहुत बड़ा हड़कंप मचा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस समय टीम में कई बड़े बदलाव भी सामने आए हैं। सबसे बड़े बदलाव यह रहा कि टीम के नियमित कप्तान रहने वाले टेम्बा बावुमा इस टीम से ड्रॉप कर दिए गए हैं, और टीम की कमान नए कप्तान एडन मार्क्रम के हाथों में सौंप दी गई है।
अफ्रीकी टीम को मिला नया कप्तान
एडेन मार्क्रम दक्षिण अफ्रीकी टीम के नए T20 कप्तान नियुक्त किए गए हैं। वही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) द्वारा जेपी डुमिनी बल्लेबाजी कोच और रोरी क्लेनवेल्ट नए गेंदबाजी कोच के रूप में चयनित किए गए हैं। वही इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू T20 सीरीज के लिए बावुमा पूरी तरह से टीम से बाहर किए जा चुके हैं।
PROTEAS T20I SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
🫡 Aiden Markram appointed captain
🏏 JP Duminy announced as permanent white-ball batting coachAll the details 🔗 https://t.co/ezqnfV3J8m#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/j9k0dlq9jc
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 6, 2023
आईपीएल में मिली बड़ी जिम्मेदारी
हाल ही में मार्क्रम द्वारा सनराइजर्स ईस्टर्न केप को उद्घाटन SA20 खिताब दिलाया गया था। इसके साथ-साथ अंडर-19 स्तर पर वह दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी के दौरान अफ्रीकी टीम खिताब जीतने में भी कामयाब साबित हुई। वहीं आईपीएल के दौरान भी अब कप्तानी की जिम्मेदारी इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। हाल ही में आईपीएल 2023 के लिए मार्क्रम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान नियुक्त किए गए हैं।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल खिलाड़ियों में एडेन मार्क्रम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्ट्जे, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, रेली रोसौव, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स के नाम शामिल है।