पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने के लिए अंपायर ने न्यूजीलैंड के साथ किया अन्याय, नॉट आउट को दिया आउट, भारतीय फैंस ने लगाई लताड़

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ कमजोर टीमों ने उलटफेर भी किया है। इस वजह से यह टूर्नामेंट खूब चर्चा में रहा है। इस विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने जगह बनाई है, लेकिन इसमें पाकिस्तान को किस्मत का अधिक साथ मिला है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी में खेला गया है, जिसमे कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन शुरुआत में विलियमसन का यह फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि उनके विकेट गिर गए और उम्मीद के मुताबिक तेज गति से रन नहीं बना।

अंपायर ने दिया गलत फैसला

इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जब केन विलियमसन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उसके बाद बाद न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलन और डेवन कॉनवे बतौर ओपनर खेलने के लिए आए। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी को पहला ओवर गेंदबाजी करने के लिए भेजा गया।

पहले ओवर की पहली गेंद पर फिन एलन ने शानदार चौका लगाया। उसके बाद शहीन अफरीदी ने दूसरी गेंद 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली, लेकिन वह गेंद डॉट रही। उसके बाद शाहीन की तीसरी गेंद फिल एलन के पैड पर जाकर टकराई। इस वजह से अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

जब अंपायर ने फिन एलन को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया, उसके बाद बल्लेबाज ने डीआरएस की मांग कर दी। फिर रिप्ले में साथ देखा गया कि शाहीन के उस ओवर की वह गेंद फिन एलन के पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले से टकराई थी। इस वजह से अंपायर ने मांफी मांगी और अपना फैसला बदला।

शाहीन अफरीदी ने वह गेंद जैसे ही फेंका, उसी समय मालूम चल गया कि गेंद बल्लेबाज के बल्ले से जाकर टकराई है। लेकिन फिर भी अंपायर ने आउट करार दे दिया। अंपायर ने जैसे ही एलन को आउट करार दिया है, उससे ऐसा लग रहा था कि अंपायर पाकिस्तान को जानबूझकर फाइनल में पहुंचना चाहते हैं। इस वजह से इंडियन फैंस ने सोशल मीडिया पर अंपायर के इस तरह के फैसले को लेकर आपत्ति जताई है। उस मैच में फिन एलन कुछ कुछ नहीं कर पाए और अफरीदी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *