Heavy Rain Alert: कानों में गूंजेगी बादलों के गरजने की आवाज, दिल्ली सहित इन राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः देशभर के कई हिस्सों में आज दिनभर बादल छाए रहे, जिससे उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बारिश भी देखने को मिली। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई जगह गरज के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी आज बादलों की आवाजाही का दौर जारी है, जिससे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में भी मौसम आज खराब रहा, कहीं धूप तो कहीं बादलों ने डेरा डाले रखा। इतना ही नहीं उत्तर भारत के कुछ पर्वतीय हिस्सों में तो बारिश के साथ बर्फबारी होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

दक्षिण भारत में भी बारिश ने एक बार फिर सड़कों पर पानी भर दिया, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में गरज और बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है।

इन हिस्सों में होगी गरज के साथ तेज बारिश

आईएमडी, 25 मार्च के बाद राजस्था के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इधर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद जताई गई है। राजस्थान में 2 दिन के बाद एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है।

इसके बाद जयपुर सहित कई जिलों में बादलों के आने जाने का दौर देखने को मिल सकता है। यहां गरज के साथ बारिश की उम्मीद है। वहीं, 48 घंटे के दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। अगले 12 घंटे में सीकर झुंझुनू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

यहां भी आफत बनेगी गरज के साथ तेज बारिश

आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हरियाणा, चंडीगढ़में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *