गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सिर्फ 10 गेंदों में ठोके 50 रन, हार्दिक पांड्या हुए खुश
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 बहुत बढ़िया साबित हुआ था। क्योंकि इस वर्ष आईपीएल में हार्दिक अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावे जबरदस्त कप्तानी करते दिखे थे। इसी वजह से गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले आईपीएल सीजन में ख़िताब जीतने में सफल रही।

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 इस लीग का पहला सीजन था, जिसमे उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर पाई थी। उस दौरान जीटी के लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया टा। इन दिनों गुजरात टीम के कई खिलाड़ी अलग-अलग लीग खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमे उनका प्रदर्शन बहुत बढ़िया देखने को मिला है।
इन 3 कारणों की वजह से टीम इंडिया के सामने जिम्बाब्वे का पलड़ा भारी है, एक की वजह से भारत की हार तय
गुजरात के बल्लेबाज ने मचाया धमाल
इन दिनों भारत के कर्नाटक में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग खेला जा रहा है, जिसमे कई ऐसे क्रिकेटरों को खेलते देखा जा रहा है जो आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं। अब इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने विस्फोटक पारी खेली है, जिस वजह से फैंस के बीच उनके चर्चे बढ़ गए।
अभिनव मनोहर ने खेली तूफानी पारी
महाराजा ट्रॉफी 2022 का 19वां मुकाबला मैसूर और मैंगलोर के बीच खेला गया। जिसमे मैंगलोर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले 27 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। उस दौरान उन्होंने 5 चौका और 5 गगनचुंबी छक्का लगाया है, जिस वजह से उनकी टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
वतन ने दिया धोखा तो जिम्बाब्वे का कप्तान बनकर लगा दी शतक की झड़ी, अब भारत को हराने के लिए तैयार
उस मुकाबले में अभिनव मनोहर कुल 35 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की तूफानी पारी खेली है। उस इनिंग के दौरान अभिनव के बल्ले से 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं। इस तरह 68 में से 50 रन अभिनव मनोहर ने मात्र 10 गेंदों पर बना दिए, इस वजह से गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अवश्य खुश होंगे।
आईपीएल में गुजरात का हिस्सा है
इंडियन प्रीमियर लीग में अभिनव मनोहर गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। इस साल आईपीएल में उन्हें सिर्फ 8 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने कुल 108 रन बनाए। अभिनव मनोहर को अधिकतर नीचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिस वजह से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। इस साल आईपीएल में अभिवन का सर्वाधिक स्कोर 43 रन रहा।
भारतीय क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे सफल विकेटकीपर की सूची हुई जारी, पंत का स्थान देखकर चौंक जाएंगे