दक्षिण अफ्रीका टीम में नहीं मिला मौका तो पहुंचा नीदरलैंड, अब साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप से बाहर करके लिया बदला
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और नीदरलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 40वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया है, जिसमे नीदरलैंड को 13 रनों से जीत मिली है। उस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। फिर नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया।

उस दौरान नीदरलैंड की तरफ से कॉलिन एकरमेन (Colin Ackermann) 26 गेंदों पर तीन चौके तथा दो गगनचुंबी छक्के की मदद से सबसे अधिक 41 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसके अलावा स्टीफन मायबर्ग (Stephan Myburgh) के बल्ले से 37 तथा टॉम कूपर (Tom Cooper) के बल्ले से 35 रन निकले हैं।
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन बना पाई। उस दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ से रिली रोसो 19 गेंदों पर दो चौके की मदद से 25 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसके अलावा हेनरिक्स क्लासेन 21 तथा टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के बल्ले से 20 रन निकले हैं। तो चलिए अब हम उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
टीम में नहीं मिला मौका तो पहुंचा नीदरलैंड
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को कई वजहों से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसकी वजह से बड़ी वजह कॉलिन एकरमेन साबित हुआ है। क्योंकि उस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 41 रनों की तेज पारी खेली है, इसी वजह से नीदरलैंड 158 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। अगर एकरमेन वह पारी नहीं खेलते तो नीदरलैंड अधिकतम 140 रनों तक पहुंच पाती, फिर साउथ अफ्रीका आसानी से वह मुकाबला जीत जाता।
कॉलिन एकरमेन इंटरनेशनल क्रिकेट भले ही नीदरलैंड के लिए खेलते हैं, लेकिन उनका जन्म 4 अप्रैल 1991 को दक्षिण अफ्रीका को हुआ था। एकरमेन साउथ अफ्रीका से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन उन्हें बहुत जल्द यह मालूम चल गया कि दक्षिण अफ्रीका में उनका क्रिकेट करियर नहीं चमकने वाला है। इस वजह से वो नीदरलैंड चले गए और अब उसी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लगे।
कॉलिन एकरमेन नीदरलैंड के लिए अब तक चार वनडे मैचों में 96 रन बनाया है। उस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 81 रनों की रही है। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने दो विकेट चटकाया है। वहीं 22 टी20 मैचों में एकरमेन 25.83 की औसत से 465 रन बनाए हैं। उस दौरान उनके बल्ले से एक अर्द्धशतक भी देखने मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी कॉलिन एकरमेन 7 विकेट ले चुके हैं।