टी 20 क्रिकेट का उड़ा मजाक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, सिर्फ 1 ओवर में मैच हुआ खत्म, फैंस का फूटा घुसा

टी 20 क्रिकेट : केवल यूं ही नहीं कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। अगर छह गेंदों में लगातार छह छक्के लगते हैं तो गेंदबाज के पास अगले ओवर में इन 6 गेंदों में लगातार विकेट लेने का भी मौका होता है. कुल मिलाकर कब और क्या होगा, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक वाकया नेपाल की टीम के साथ हुई है , जिसे यूएई ने महज 8 रन पर ऑलआउट कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने लक्ष्य को पूरा करते हुए 7 गेंदों के अंदर मैच जीत भी लिया।

छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाई

यूएई और नेपाल की टीमें टी20 महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में आमने-सामने थी। यूएई की तेज गेंदबाज महिका गौर ने सिर्फ दो रन देकर पांच विकेट लिए। नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका फैसला बेहद गलत साबित हुआ। छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. स्नेहा माहरा ने 10 गेंदों में सर्वाधिक तीन रन का योगदान दिया। मनीषा राणा ने दो रन बनाए जबकि तीन बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए। 20 ओवर के मैच में पूरी टीम 8.1 ओवर में ही सिमट गई।

पूरी टीम 8 रन पर समाप्त हुई, मैच 7 गेंदों में समाप्त हुआ।

यूएई के खिलाफ खेले गए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2022 के ऐतिहासिक मुकाबले में नेपाल की पूरी टीम 8.1 ओवर में महज 8 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह इस मैच में नेपाल महिला क्रिकेट टीम की छह बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला. स्नेहा महारा ने इस मैच में नेपाल के लिए सर्वाधिक तीन रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 1.1 ओवर में जीत दर्ज करने में सफल रही। यूएई के सलामी बल्लेबाज तीर्थ सतीश और लावन्या केनी ने बिना विकेट खोए मैच जीत लिया। नेपाल की अनु कादयत ने अपने पहले ही ओवर में उतने ही रन लुटा दिए जितने कि उनकी पूरी नेपाल टीम 8.1 ओवर में ही स्कोर कर पाई थी । क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 10 रन से कम के स्कोर पर सिमट गई होगी।

IND vs WI टीम इंडिया को WI पर मिली बड़ी जीत, अक्षर पटेल ने तोड़ दिया पाकिस्तान का घमंड, बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *