Window और Split AC का खेल हुआ तमाम! अब नए तरह का AC है ट्रेंड में, खरीदने के लिए मची होड़

नई दिल्ली: Portable AC: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है, इसके बाद से गर्मी अपना प्रकोप बरसाना शुरू कर देती है। वहीं इस समय मार्केट में AC की डिमांड काफी बढ़ने लगी है। हालांकि Window AC के बाद मार्केट में Split AC की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। लेकिन स्पिलिट एसी को दीवार पर टांगना होता है और इसके एक्सटर्नल यूनिट को बाहर रखना होता है। लेकिन अब मार्केट में एक नई तरह का AC एंट्री ले चुका है। जिसे Portable AC के नाम से जाना जाता है। जैसा कि नाम से मालूम होता है कि इस तरह की एसी को दीवार पर टांगने या फिर विंडो पर लगाने की जरूरत नहीं होती है। इसे आप कहीं भी रख सकते है यही इसकी खूबी है।

मार्केट में बढ़ रही इसकी डिमांड

पोर्टेबल एसी को Cooler की तरह ही घर में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट भी किया जा सकता है। इसलिए इस पोर्टेबल एसी की डिमांड खासकर शहरी इलाकों में तेजी से बढ़ रही है। आपको बता दें पोर्टेबल एसी में बाकी एसी के मुकाबले कम बिजली की खपत होती है। इसे कम वोल्टेज के साथ भी चलाया जा सकता है। यानी आपको ज्यादा बिल चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या हैं इस AC के फायदे जानिए

पोर्टेबल एसी के फायदे और नुकसान दोनों ही है। अगर पहले इसके फायदे की बात करें, तो इस एसी को कहीं ले लाना और ले जाना आसान है। मतलब इसे फिक्स करके रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके साथ ही इसके अलग-अलग साइज मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन जैसा कि बताया कि इसके कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप पोर्टेबल एसी को एक बड़ी कमरे के लिए खरीदना चाहते हैं, तो शायद यह काम ना कर सकें क्योंकि पोर्टेबल एसी को छोटे कमरे के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये बड़े कमरे को कूल नहीं कर पाएगा।

इस पोर्टेबल एसी की क्या है कीमत

पोर्टेबल एसी के कीमत की बात की जाएं, तो मार्केट में इसकी 25 हजार रुपये से शुरुआत है। लेकिन Portable AC की कीमत 35 हजार रुपये तक जा सकती है। पोर्टेबल एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जो आप लोगों के बजट में ही आता है। इस एसी के इंस्टॉलेशन पर भी कोई ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते है। इस तरह की एसी उन लोगों के लिए अच्छी हो सकती हैं, जो लोग रेंट पर रह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *