देश ने दिया धोखा तो पहुंचा इंग्लैंड, टेस्ट-वनडे और टी-20 में मचाया धमाल, फिर बना कप्तान, अब अंग्रेजों को लगा रहा चुना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास कई बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है जो हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं। लेकिन कई बार इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से धरासाई ओ जाती है, फिर उनके उपर तरह-तरह के सवाल उठने लगते हैं। लेकिन कई बार इंग्लैंड के खिलाड़ी इतना बेहतर प्रदर्शन करते हैं कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते।

बेन स्टोक्स

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम पिछले एक साल में उम्मीद के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जिस वजह से उनकी टीम के साथ-साथ कप्तान की भी खूब आलोचना हुई थी। इन दिनों अंग्रेजों की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है।

इरफान पठान की पत्नी बुर्का हटाकर पहली बार फैंस के सामने आई, खूबसूरती देख सब कर रहे तारीफ

उस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से एक बार इंग्लैंड की खूब आलोचना हुई है। लेकिन आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपना देश छोड़ इंग्लैंड की शरण में पहुंचा। फिर उसी के लिए क्रिकेट खेलने लगे और बाद में कप्तान भी बन गए और अब अंग्रेजों को ही चुना लगा रहा है।

ये खिलाड़ी देश छोड़कर पहुंचा इंग्लैंड

आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम बेन स्टोक्स है, जिसके बारे में पूरी दुनिया जानती है। स्टोक्स का जन्म 4 जून 1991 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था। लेकिन सिर्फ 12 साल की आयु में उन्होंने न्यूजीलैंड छोड़ दिया और इंग्लैंड चला गया। स्टोक्स को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था, इस वजह से उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना भी जरी रखा।

फिर टेस्ट, वनडे और टी-20 में मचाया धमाल

बेन स्टोक्स साल 2011 में वनडे और टी-20 तथा 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। फिर उन्होंने तीनो फॉर्मेट में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाना शुरू कर दिया। लेकिन हाल ही में उन्होंने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, क्योंकि स्टोक्स अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

अब इंग्लैंड को लगा रहा चुना

जो रूट ने जब से टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, उसके बाद यह जिम्मेदारी बेन स्टोक्स के हाथों में दी गई। लेकिन अभी तक स्टोक्स अच्छी कप्तानी करने में सफल नहीं रहे हैं। स्टोक्स जब से कप्तान बने हैं तब से उनका बल्ला भी पूरी तरह से खामोश हो गया है, इस वजह से इंग्लैंड को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अंग्रेजों को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

विराट और रोहित एशिया कप में रचेंगे इतिहास, एक-साथ बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *