दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज का टूटा सपना, आयरलैंड से हार कर टूर्नामेंट से हुई बाहर

दो बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड की कमजोर कही जाने वाली टीम से शुक्रवार को 9 विकेटों से मिली हार के बाद टी20 विश्व कप-2022 से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज की टीम के लिये ये मुकाबला करो या मरो का था, जिसे आखिरकार विंडीज टीम को गंवाना पड़ा।

वहीं, आयरलैंड, जो पिछले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ रन चेज में प्रभावशाली दिख रहा था, ने एक बार फिर टी 20 विश्व कप सुपर 12 चरण में एक स्लॉट बुक करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

बता दें कि वेस्टइंडीज ने अपना पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट से गंवाया था। दूसरा मुकाबला विंडीज ने जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हरा कर अपने नाम किया था और सुपर 12 क्वालीफिकेशन की उम्मीदें एक बार फिर जगायी थी, जिस पर आयरलैंड ने पानी फेर दिया। इस हार के बाद वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के साथ साथ उनके समर्थक भी काफी निराश हुए हैं।

बात करें वेस्टइंडीज और आयरलैंड के मैच के बारे में, तो होबर्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गये इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। विंडीज टीम ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 147 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे अंडरडॉग आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की शुरूआत ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज कार्ल मेयर्स 1 रन बना कर पवेलियन लौट गये। टीम की तरफ से एक मात्र ब्रैंडन किंग ने (62) दमदार दम दिखाया। जॉनसन चार्ल्स ने 24 रन बनाये। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पॉल स्टर्लिंग ने 66 और कप्तान एंड्र्यू बलबिरिनी ने 37 रनों की पारी खेली। कप्तान का विकेट गिरने के बाद लोर्कन टकर आये, जिन्होंने 45 रनों की पारी खेली।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *