Test Rankings : भारत ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे टेस्ट में बना सरताज, अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज़

Test Rankings : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही। जिसके चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ-साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है। जिसके चलते भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पर पहुंच गया है। टी20 और वनडे में तो पहले से ही भारत शीर्ष पर काबिज है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में एक ही समय पर शीर्ष पर पहुंच सकी है। इससे पहले साल 2014 में एक ही समय पर तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम रही थी।

Test Rankings : भारत ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे टेस्ट में बना सरताज, अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज़

ऑस्ट्रेलिया पर भारी जीत के बाद अब रोहित शर्मा की टीम 115 अंक हासिल करने में कामयाब रही, जोकि दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया से भी 4 अंकों से आगे निकल गई है। वहीं इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है, जिसके 106 अंक है। अभी 16 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लैंड के पास अपनी रैंकिंग को सुधारने का अवसर होगा, जिसके चलते वह अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकती है।

अश्विन और जडेजा को भी मिला फायदा

भारत की स्पिन जोड़ी कहलाने वाले रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की रैंकिंग में भी आस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद काफी बदलाव हुए हैं। जहां गेंदबाजी रैंकिंग में आश्विन शीर्ष स्थान के निकट पहुंच चुके हैं, तो रविंद्र जडेजा रैंकिंग के काफी ऊपर पहुंच चुके हैं। इन दोनों स्पिनरों द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 15 विकेट हासिल किए गए थे। जहां मैच में पहले 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट रविचंद्रन अश्विन द्वारा लिए गए थे, वही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेंट कमिंस इस रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। लेकिन रविचंद्रन आश्विन उनसे मात्र 21 रेटिंग अंक पीछे हैं।

रोहित भी दो स्थानों पर छलांग लगाते आए नजर

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वेस्टइंडीज के बेहतरीन स्पिनर गुडाकेश मोती द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट लेते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को साबित किया गया। मात्र 3 टेस्ट के बाद 70 स्थान की छलांग लगाते हुए वह 46वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी स्थिति में सुधार करते हुए नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने में कामयाब रहे और 10वे़ स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Read Also:-IND vs AUS : दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी संकट, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता, लिस्ट में स्टार स्पिनर भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *