Team India : लगातार चयनकर्ताओं और कप्तान की नजरअंदाजी का शिकार हो रहा यह खिलाड़ी, कभी भी कर सकता है संन्यास का ऐलान

Team India : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ और सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर जहां रनों की धुआंधार बरसात करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है।

जब से रोहित शर्मा ने कप्तानी का पद संभाला है, तभी से इस खिलाड़ी को मौके नहीं दिए जा रहे हैं। वह लगातार चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी का शिकार हो रहा है, इस खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

यह खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

यहां भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के ही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज इशांत शर्मा है, जिनकी अब लगभग टीम में वापसी नामुमकिन सी प्रतीत हो रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा प्रतीत होता है, जैसे इशांत शर्मा को पूरी तरह से भुला चुकी है।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज में भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिल सका। साल 2021 में ईशांत शर्मा अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले थे। इसके साथ साथ साल 2021 में वह आईपीएल में भी खेलते नजर आए थे।

कभी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

जब से रोहित शर्मा ने कप्तानी की कमान संभाली है, तब से लेकर अब तक टेस्ट टीम में इशांत शर्मा को एक बार भी मौका नहीं मिल सका। भारतीय टीम से लगातार नजरअंदाज होने के बाद अब यह खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकता है। भारतीय टीम के पास पहले से ही मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ गेंदबाज मौजूद हैं। उसके साथ-साथ भारतीय चयनकर्ताओं की अब चौथे तेज गेंदबाज के रूप में यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे धाकड़ गेंदबाज पसंद बन चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में ईशांत शर्मा की दोबारा वापसी हो पाना नामुमकिन नजर आ रहा है।

ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर

अगर ईशांत शर्मा के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो भारत के लिए वह अब तक 105 टेस्ट मैच चौथे वनडे मुकाबले और 14 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं।

उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टेस्ट में 311 वनडे अंतर्राष्ट्रीय में 115 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ-साथ ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

Read Also:-Hardik Pandya Marriage : वैलेंटाइन डे जैसे इस खास मौके पर हार्दिक पांड्या बनेंगे दोबारा दूल्हा, यह भारतीय खिलाड़ी भी उनकी शादी में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *