Team India : 2022 में होने वाले T20 विश्व कप से पहले भारत करेगा दो देशों की मेजबानी, ये होगा शेड्यूल

Team India : 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है, लेकिन T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत दो देशों की मेज़बानी करने वाला है। ये देश है साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, टी20 विश्व कप के लिये खेलने वाली टीम पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 मैच खेलेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वनडे सीरीज भी खेली जानी है।

टीम इंडिया (Team India) दोनों देशों की मेज़बानी कर विश्व कप के लिए अपनी तैयारी करेगी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और टी20 मैच त्रिवेंद्रम (28 सितंबर), गुवाहाटी (एक अक्टूबर) और इंदौर (तीन अक्टूबर) में खेले जायेंगे। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) विश्व कप के लिए रवाना होगी, जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा।

तीन वनडे मैच भी खेले जाने है जो कि 6,9, और 11 अक्टूबर को खेले जायेंगे। कोविड-19 के चलते स्थगित हुई लंबित श्रृंखलायें को BCCI खत्म कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारत आने वाली है, इस सीरीज में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम खेलेगी।

Team India

Team India : BCCI के गोपनीय सूत्र ने दी जानकारी

एक सूत्र ने पीटीआई से बताया कि, ”जैसा कि हमारे सचिव जय शाह ने हाल में कहा था, हमारे पास बराबर मजबूती की दो राष्ट्रीय टीमें उपलब्ध हैं। इसलिये तीन वनडे ऐसे समय पर खेले जायेंगे जब राष्ट्रीय टीम विश्व टी20 के लिये रवाना होगी।”

सूत्र ने आगे बताया, ”रोटेशन नीति के अनुसार वनडे को कोलकाता में होना था लेकिन दुर्गा पूजा के समय पर बंगाल क्रिकेट संघ त्योहार के दौरान पुलिस का बंदोबस्त नहीं कर पायेगा। इसलिये एक मैच दिल्ली को दिया गया है।”

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:

पहला टी20 – 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20 – 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20 – 25 सितंबर (हैदराबाद)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका:

पहला टी20 – 28 सितंबर (त्रिवेंद्रम)
दूसरा टी20 – 1 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा टी20 – 3 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे – 6 अक्टूबर (रांची)
दूसरा वनडे – 9 अक्टूबर (लखनऊ)
तीसरा वनडे – 11 अक्टूबर (दिल्ली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *