Team India : इस मुकाबले में भारतीय टीम की पूरी प्लेइंग 11 को करनी पड़ गयी थी गेंदबाजी
Team India : टेस्ट क्रिकेट में रोमांच की कमी नहीं होती। आपने कई रोमांचक मुकाबले देखे होंगे और कई मुकाबलों में ऐसी चीजें भी होती देखी होंगी, जो इससे पहले कभी हुई ही ना हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक रोमांचक मुकाबले की कहानी सुनाने वाले हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी प्लेइंग 11 को गेंदबाजी में हाथ आजमाना पड़ गया था।

ये मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच कैरेबियन धरती पर खेला गया था। उस वक्त भारतीय टीम (Team India) की कमान मौजूद बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली संभाल रहे थे। ये वाकया साल 2002 का है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जा रही थी और ये मुकाबला चौथे टेस्ट के दौरान हुआ था। इस मैच में भारत के सभी 11 खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते देखा गया। इतनी ही नहीं कभी गेंदबाजी ना करने वाले खिलाड़ियों ने 6 विकेट भी चटकाये। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज तो विकेट लेने को तरस ही गये थे।
Team India : टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया
उस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया था। भारत की ओर से पहली पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 130 और अजय रात्रा ने 115 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके दम पर भारतीय टीम का स्कोर 513 पर पहुंचा। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत तो खराब रही, लेकिन टीम ने पकड़ बना ली थी। वनेस्टइंडीज के चार विकेट तो गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रीज पर जम गये।
यह देख कप्तान सौरव गांगुली ने वसीम जाफर और अजय रात्रा जैसे खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवायी। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्ल हूपर ने 136 रन, शिवनारायण चंद्रपॉल ने 136 रन और रिडले जैकब्स 118 रनों की दमदार पारी खेल टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 629 रन की पारी घोषित करने में मदद की। मुख्य गेंदबाजों के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने बाद में गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को ऑलआउट किया। हालांकि वो मैच ड्रॉ हो गया था।