पहला टेस्ट मैच जीतने से Team India को बड़ा फायदा अब WTC फाइनल खेलने के लिए सिर्फ इतने मैचों की दूरी

Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जिसका पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए यह मुकाबला एक पारी और 132 रनों से जीत गई। इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए आगे बढ़ चुकी है।

इन खिलाड़ियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

पहले मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे गेंदबाजों द्वारा दमदार प्रदर्शन किया गया। इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए जहां रविचंद्रन अश्विन 8 विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं रविंद्र जडेजा भी 7 विकेट ले सके। अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में विशेष फायदा मिला है।

प्वाइंट्स टेबल में मिला यह फायदा

इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारत के अंक 58.92 से 61.67 पर पहुंच चुकी हैं, जिसके चलते भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप की ओर फाइनल में बढ़ने के लिए तेजी के साथ अग्रसर हो रहा है। भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है।

फाइनल में पहुंचने के लिए अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 या 3-0 से जीत दर्ज करने की आवश्यकता है। अगर किन्ही कारणों के चलते भारतीय टीम के हाथों से यह सीरीज निकल जाती है, तो फिर भारतीय टीम को अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा जिसका खतरा भारतीय टीम नहीं उठाना चाहेगी।

ऐसा रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल

जहां भारतीय टीम को इस जीत के बाद बहुत बड़ा फायदा हुआ है, वही ऑस्ट्रेलिया भले ही अभी दूसरे पायदान पर काबिज है। पर जीत प्रतिशत अंक 75.55 से घटकर 70.85 हो गया है. इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर श्रीलंका और चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका काबिज है।

जानकारी के लिए बता दें, कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2023 में खेला जाएगा। जो भी टीम इस श्रेणी में शुरुआती दूसरे स्थान पर रहेगी, उन टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा।

Read Also:-पहली जीत के बाद ही Team India को लगा बड़ा झटका, आने वाले मैचों में बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, जानिए कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *