पहली जीत के बाद ही Team India को लगा बड़ा झटका, आने वाले मैचों में बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, जानिए कारण
मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच नागपुर में संपन्न हुआ। Team India इस मैच में एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए अपने सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी को बाहर बैठा सकती है।
विराट कोहली हो सकते हैं दूसरे टेस्ट से बाहर
टीम इंडिया इस पहले टेस्ट मैच को एक पारी और 132 रनों से जीतने में अवश्य कामयाब रही, लेकिन अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए, तो भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबको जमकर प्रभावित किया। टीम के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर को देखें, तो रोहित शर्मा द्वारा शतक जड़ा गया, लेकिन रोहित के अतिरिक्त अन्य किसी बल्लेबाज द्वारा अर्धशतक तक नहीं लगाया जा सका।
जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। जिनका पहले टेस्ट मैच के दौरान प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया। पहली पारी में विराट मात्र 12 रन ही बनाने में कामयाब रहे। उन्हें डेब्युटंट टॉड मोरफी द्वारा विकेट के पीछे कैरी को कैच कराया गया।
पूरी पारी में विराट कोहली को सिर्फ स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया, इन्हीं कारणों के चलते दूसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली को बाहर करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
विराट कोहली के स्थान पर शुभमन गिल को मिल सकता है मौका
हालांकि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है, जब विराट का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा और उनके बल्ले से रन नजर नहीं आए। अगर विराट कोहली की पिछली 11 पारियों को देखें तो विराट 50 रनों के आंकड़े तक को नहीं छू सके। श्रीलंका के खिलाफ विराट ने 45 रनों की सर्वाधिक रनों की पारी खेली थी, जिसमें विराट दो बार 1 रन बनाकर गोल्डन डक से बच गए थे।
विराट कोहली का ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद वह अगले मैच से बाहर किए जा सकते हैं। विराट के स्थान पर उनकी जगह धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल ले सकते हैं, मौजूदा समय में शुभमन काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। अपने करियर के दौरान बहुत ही कम उम्र में शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है।
Read Also:-IND vs AUS :Ravindra Jadeja ने मैन ऑफ द मैच का असली हकदार खुद को नहीं बल्कि बताया इस खिलाड़ी को