टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की सूची हुई जारी, जानें कौनसी टीम कब जीती विश्व कप का खिताब
बस चार दिन और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो जायेगा। आगामी 16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण शुरू हो जायेगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, नेमीबिया, नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे, संयुक्त अरब अमिरात और स्कॉटलैंड की टीमें अपना अभियान शुरू करने और अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है।

हर देश के क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि उनकी नेशनल टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते। हालांकि, खिताब तो सर्वश्रेष्ठ के नाम ही होगा।
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ये आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण है, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करने वाला है, जो पिछले साल इस टूर्नामेंट की विजेता टीम रही थी। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के सात संस्करणों में अलग-अलग टीमों ने ये खिताब अपने नाम किया है। इस साल ये खिताब कौन ले जायेगा, ये तो 13 नवंबर की रात ही पता चलेगा, लेकिन आइये हम आपको टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की विजेता टीमों के बारे में बताते हैं।
भारत

आईसीसी ने पहले टी20 विश्व कप का आयोजन साल 2007 में किया था। उस वर्ष ये टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। भारत के लिये ये मुकाबला विश्व में अपनी पहचान के विस्तार के रूप में था। साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप भारत ने अपने चिरप्रतिद्वंदि पाकिस्तान को फाइनल में पांच रनों से हरा कर किया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार भारत ने आईसीसी की ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसमें गौतम गंभीर, युवराज सिंह सहित अन्य दिग्गज खिलाड़ियों का भी योगदान काफी अहम रहा।
पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण साल 2009 में आयोजित हुआ था और तब साल 2007 की रनर अप टीम पाकिस्तान ने ये खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेटों से हरा कर साल 2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण की मेजबानी इंग्लैंड को मिली थी।
इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा संस्करण साल 2010 में वेस्ट इंडीज में खेला गया था, जिसका फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेटों से मात देकर ये खिताब अपने नाम किया था।
वेस्टइंडीज (पहली बार)

अपनी घरेलू सरजमीं पर आयोजित टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ना जीत सकी वेस्टइंडीज ने साल 2012 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। तब ये टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजत हुआ था। वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रनों से हरा कर अपने नाम की।
श्रीलंका

साल 2014 का टी20 विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित हुआ था, जिसका खिताब श्रीलंका ने अपने नाम किया था। 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के दूसरी बार विश्व विजेता बनने के सपने पर पानी फेर दिया था। वो मुकाबला श्रीलंका ने 6 विकेटों से जीता था।
वेस्टइंडीज (दूसरी बार)

साल 2016 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी, लेकिन यहां भी टीम इंडिया का दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया था। उस वर्ष टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने तय किया था और खिताब वेस्ट इंडीज ने चार विकेटों से जीत कर अपने नाम किया। वेस्ट इंडीज ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया

अंत में आता है साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण ये टूर्नामेंट पिछले साल यूएई में आयोजित कराया गया था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में पहुंची और खिताब जीता ऑस्ट्रेलिया ने।