T20 World Cup : पाकिस्तान फैंस बोले दक्षिण अफ्रीका से जानबूझ कर हारा भारत ,लगा रहे ऐसे आरोप
T20 World Cup : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 30 अक्टूबर का तीसरा मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शाम 4:30 बजे से खेला गया था. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 5 विकेट से जीता था।

भारत की इस हार से हमारे प्रतिद्वंद्वी का बुरा हाल हो गया है, क्योंकि अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है, जिसे लेकर फैंस जमकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
भारत की हार से पाकिस्तान में मायूसी
रविवार के मैच में भारत की जीत ही पाकिस्तान की इकलौती उम्मीद थी क्योंकि हमारे पड़ोसी देश लगातार दो मैच हार चुके हैं, पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में नीदरलैंड को हराकर इस वर्ल्ड कप में खाता खोला है, लेकिन अब यह जीत भी उनके काम शायद ही आने वाली है।
क्योंकि अगर यह भारत मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद थी. दक्षिण अफ्रीका मैच जीतकर 5 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है। भारत 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अब पाकिस्तान के पास 2 मैच बचे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से होने वाले हैं।
अगर वह वह मैच भी जीत जाती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। और कोई गारंटी नहीं दे सकता कि यह 6 अंक होगा। यही वजह है कि अब पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन लगातार देखने को मिल रहे हैं.
यहां देखिए फैंस का रिएक्शन-
Time for Pakistan cricket team to catch the karachi flight ✈️ #INDvsSA pic.twitter.com/uUqMA8MY3F
— Akshat (@AkshatOM10) October 30, 2022
Meanwhile Rohit Sharma to Pakistan team and Babar Azam be like ! #INDvsSA #INDvSA #PakistanCricket pic.twitter.com/e2R7E6jWNe
— Trojan_Horse (@Sampath0623) October 30, 2022
When I see Indian batsmen looking shocked and upset at their dismissal 😇#INDvsSA pic.twitter.com/1M2Le6bgux
— Khadija Abbas (@TheKhadijaAbbas) October 30, 2022
After Today's #INDvsSA Match #ICCT20WorldCup #TeamPakistan pic.twitter.com/XZhhgsFJ4c
— 🍁 ହେଇଟି ନନା 🍁 (@HeitiNanna) October 30, 2022