T20 World Cup: भारत ने की वर्ल्ड कप में शानदार वापसी, बांग्लादेश को 52 रनों से कुचल अब पाकिस्तान से मुकाबले की तैयारी में

T20 World Cup: इस समय दक्षिण अफ्रीका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अपनी जोरदार तैयारियों में लगी हुई है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम वार्म अप मैच खेल रही है, जिसमें बांग्लादेश को वह 52 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही। इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया, जिसके चलते भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाने में कामयाब रही, वही जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाने में कामयाब रही और इस मैच को 22 रनों से हार बैठी।

भारत ने दिया 184 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम टॉस जीतकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, लेकिन शुरुआत में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पावरप्ले के दौरान भारतीय टीम अपने तीन विकेट गंवाते हुए मात्र 35 रन ही जड़ सकी, लेकिन इसके बाद एक बेहतरीन साझेदारी के चलते भारतीय टीम बेहतर स्थिति में पहुंच गई। वही ऋचा (नाबाद 91) और जेमिमा रोड्रिग्स (41) द्वारा चौथे विकेट के लिए 92 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की गई‌, जिसके चलते 5 विकेट पर टीम के स्कोर को 183 रनों तक पहुंचाया गया। ऋचा 56 गेंदों की अपनी पारी में 9 छक्के और 3 चौके जड़ने में कामयाब रही, जबकि 27 गेंदों का सामना करते हुए जेमिमा 6 चौके और एक छक्का जड़ने में कामयाब रही। वहीं अंत में पूजा दो छक्कों की सहायता से 13 रनों की पारी खेलने में कामयाब रही, जिसके चलते भारतीय टीम को 180 तक पहुंचाया।

बांग्लादेश ने बनाए सिर्फ 131

वही 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना (40) और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून (32) ही टिककर बल्लेबाजी करने में कामयाब रहीं, बाकी सभी बल्लेबाज साधारण नजर आए।

देविका वैद्य भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रही, जो 21 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में कामयाब रही। उनके अतिरिक्त राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा द्वारा भी एक-एक विकेट चटकाया गया।

महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की चयनित स्क्वाड

महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की चयनित स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे के नाम शामिल है।

Read Also:-Team India से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बरपा रहा कहर, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर, कर रहा रनों की बरसात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *