T20 World Cup 2022 : एक साथ 2 मैच रद्द होने से भड़के फैन्स, ‘टेंट लगाओ, फाइनल बारिश में ही खेला जाएगा’, आईसीसी को जमकर ट्रोल किया
T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया का मौसम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांच को पूरी तरह से तहस-नहस करने पर आमादा है। शुक्रवार को दिन के दोनों मैच बारिश के कारण रद्द करने पड़े। पहला आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच बिना एक गेंद फेंके रद्द करना पड़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टूर्नामेंट का सबसे बड़ा दिलचस्प मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हुआ । जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने बारिश के मौसम में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी की आलोचना करनी शुरू कर दी है.

टी20 वर्ल्ड कप में एक ही दिन हुए दो मैच रद्द
शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 चरण के 2 मैच निर्धारित थे। पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैदान में थे। वहीं इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मुलाकात होने वाली थी। दोनों मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने थे। लेकिन इस मौके पर बारिश ने खलल डाला और दोनों मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करने पड़े।
इससे पहले 26 अक्टूबर को भी आयरलैंड बनाम इंग्लैंड और अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच रद्द कर दिए गए थे। हर मैच रद्द होने के साथ ही टीमों को नुकसान के साथ ही दर्शकों के मनोरंजन में भी खलल पड़ रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा आईसीसी पर फूट रहा है. कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया है कि टेंट जरूर लगवाएं लेकिन मैच जरूर करवाएं। बाकी क्रिकेट फैंस का रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने की ICC की खिंचाई
The highly-anticipated contest between Australia and England has been abandoned due to rain 🌧️#T20WorldCup | #AUSvENG | https://t.co/3LkBUVwruf pic.twitter.com/BUPndtV0zU
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2022
Group 1 – 4 teams with 3 points and 2 teams with 2 points.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2022
Everybody has a chance, we're in for a close finish! pic.twitter.com/kWBjWbfHLG