सूर्यकुमार के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, मैच मे बने 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड, सूर्या-साउदी ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड और भारत के बीच चल रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे भारत को 15 रनों से जीत मिली है। उस मैच मे टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 191 रन बनाई थी, उस दौरान टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की सबसे बड़ी नॉट आउट पारी खेली है।

फिर 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर मे सिर्फ 126 रनों पर सिमट गई। भारत की उस जीत के साथ मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
1. इस मैच मे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 111 रन निकले हैं। इसी के साथ वो भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे भारत के लिए दो शतक लगाया है। इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं।
2. अब सूर्यकुमार यादव दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट मे सबसे अधिक बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेली है। इस वर्ष सूर्यकुमार 11 बार 50 या इससे अधिक रनों की इनिंग खेली है। वहीं मोहम्मद रिजवान 13 बार ऐसा कर चुके हैं।
3. इस मैच मे न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी को एक विकेट मिला है। इसी के साथ टी20 क्रिकेट मे भारत के खिलाफ वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले मे 21 विकेट के साथ पहले नंबर पर क्रिस जोर्डन मौजूद है। लेकिन अब ईश सोढ़ी के नाम भी इतने विकेट दर्ज हो गए हैं।
4. टिम साउदी इस मुकाबले मे हैट्रिक विकेट चटकाया है। इसी के साथ वो दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे दो बार हैट्रिक विकेट लिया है। इससे पहले लसिथ मलिंगा ऐसा कर चुके हैं।
5. सूर्यकुमार इस मैच मे अंतिम के 5 ओवर के दौरान 50 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो टी20 मे भारत की तरफ से सबसे अधिक 3 बार ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले हार्दिज पांड्या दो बार ऐसा किया था।
6. इस मैच मे 111 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे यह भारत की तरफ से चौथी सबसे बड़ी पारी हो गई है। इससे पहले विराट 122 रन, रोहित 118 और अब सूर्यकुमार 111 रनों की इनिंग खेली है।
7. इस मैच मे शतक जड़ते ही सूर्यकुमार यादव रन बनाने के मामले मे लिटन दास को पीछे छोड़ दिया है। टी20 मे लिटन 1388 रन बनाए हैं, लेकिन अब सूर्यकुमार के नाम 1395 रन हो गए हैं।
8. श्रेयस अय्यर इस मुकाबले मे 13 रन बनाते ही टी20 मे सबसे अधिक रन बनाने के मामले मे विरंदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया है। विरंदीप टी20 मे 1034 रन बनाए हैं, लेकिन अब अय्यर 1043 रन बना चुके हैं।
9. ऋषभ पंत इस मैच मे सिर्फ 6 रन बना पाया है, लेकिन फिर भी रन के मामले मे उन्होंने साइमन अनवर को पीछे छोड़ दिया है। अनवर टी20 मे 971 रन बनाया है, लेकिन अब पंत 976 रन बना चुके हैं।
10. भुवनेश्वर कुमार इस मैच मे एक विकेट लेते ही सबसे अधिक विकेट के मामले मे मिचेल सेंटनर को पीछे छोड़ दिया। सेंटनर टी20 मे 89 विकेट लिया है, लेकिन अब भुवी 90 विकेट ले चुके है।
11. इस मैच मे युजवेंद्र चहल दो विकेट लेते ही टी20 मे सबसे अधिक विकेट लेने के मामले मे वनिन्दु हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है। हसरंगा टी20 मे 86 विकेट लिया है, लेकिन अब चहल के नाम 87 विकेट हो गए हैं।
12. लॉकी फर्ग्यूसन इस मैच मे दो विकेट लेते ही टी20 मे सबसे अधिक विकेट लेने के मामले मे मोइन अली को पीछे छोड़ दिया है। मोइन टी20 मे 39 विकेट हसिल किया है, लेकिन अब फर्ग्यूसन के नाम 41 विकेट हो गए हैं।
13. वाशिंगटन सुंदर इस मैच में सिर्फ एक विकेट लिया है, इसी के साथ विकेट के मामले मे उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। भज्जी टी20 मे 25 विकेट लिया है, लेकिन अब सुंदर 26 विकेट झटक चुके है।
14. केन विलियमसन इस मैच मे 61 रन बनाए हैं। इसी के साथ रन के मामले उन्होंने इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है। मोर्गन टी20 मे 2458 रन बनाए हैं, लेकिन अब विलियमसन 2464 रन बना चुके हैं।
15. न्यूजीलैंड को इस मैच में 65 रनों से हार का सामना है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी मे भारत को यह सबसे बड़ी जीत मिली है, क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया हार्दिक की कप्तानी मे इतने रनों से जीत दर्ज नही की थी।