संन्यास के बाद मैदान पर उतरते ही सुरेश रैना हुए आग बबूला, दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर को चखाया मजे, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेल चुके हैं। साल 2022 में रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन 2022 में आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को भी उन्होंने अलविदा कह दिया। इस वजह से उनके समर्थकों के बीच निराशा देखी गई है।

भले ही सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट तथा इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन फिर भी अपने फैंस को मनोरंजन करवाने के लिए इन दिनों वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सिर्फ वही क्रिकेटर खेल रहे हैं जो हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
पाक को जिताने के लिए पाकिस्तानी लड़की ने चली नई चाल, करने लगी अजीबोगरीब इशारे, देखें वीडियो
सुरेश रैना हुए आग बबूला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 के मौजूदा संस्करण का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला गया। उस मैच में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर भारतीय टीम 4 विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
उस मुकाबले के दौरान जब सुरेश रैना बल्लेबाजी कर रहे थे तब दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर मोर्ने वान विक सुरेश रैना को बार-बार उकसाने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से रैना आग बबूला हो गए और मोर्ने वान पर क्रोधित होकर घूरा।उसके बाद अगली गेंद पर रैना गेंदबाज के लिए काल बने और उनकी गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया।
सुरेश रैना उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर को जिस तरह जवाब दिया है, उसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उस मुकाबले में रैना 22 गेंदों का सामना करते हुए 33 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। उस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और एक छक्का देखने को मिला है।
उस मैच में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से सबसे बड़ी पारी स्टुअर्ट बिन्नी ने खेली है। बिन्नी सिर्फ 42 गेंदों पर 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के की मदद से कुल 82 रन बनाए हैं। इसी वजह से इंडिया सिर्फ चार विकेट खोकर 217 रन बनाने में सफल रही। उसके बाद 218 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन बना पाई। इस वजह से भारत को 61 रनों की बड़ी जीत मिली है।
श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ खुलेआम की बेईमानी, फिर बाबर आजम हुए आग बबूला, फाइनल में लेगा पूरा बदला