दबंग अंदाज में मैदान पर लौटे सुरेश रैना, पहले विकेट कीपर पर झाड़ा गुस्सा, फिर कप्तान को चखाया मजे, सचिन-धोनी भी हुए हैरान, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उस दौरान उनके समर्थक बहुत हैरान हुए थे, क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि वो इतनी जल्दी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद इसी साल रैना ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है।

भारतीय टीम में सुरेश रैना का अहम योगदान रहा है, क्योंकि उन्होंने इंडिया के लिए कई अच्छी पारियां खेली है। इन दिनों भारत रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेला जा रहा है, जिसमे वो क्रिकेटर खेल रहे हैं जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना भी भारत के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके पहले ही मैच में अपनी दबंगई दिखाई है। जिस वजह से वो चर्चा में बने हुए हैं।
संन्यास के बाद मैदान पर उतरते ही सुरेश रैना हुए आग बबूला, दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर को चखाया मजे
सुरेश रैना इन दिनों इंडिया लीजेंड्स के लिए रोड सेफ्टी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। उस दौरान रैना दो बार साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों से भिड़ते नजर आए हैं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है।
पहले विकेट कीपर फिर कप्तान पर झाड़ा गुस्सा
उस मुकाबले में सुरेश रैना जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर मोर्ने वान विक उन्हें उकसाने का प्रयास कर रहे थे। इस वजह से रैना मोर्ने वान विक पर गुस्से हो गए थे। फिर उसका गुस्सा उन्होंने गेंदबाज पर झाड़ा और उसे छक्के जड़ दिए। इस तरह रैना ने पहले बल्ले से उसका बदला लिया।
उसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान उनकी टीम के कप्तान जोंटी रोड्स भी एक बार रैना से भीड़ गए। उस वक्त भी रैना रुके नहीं और जोंटी रोड्स की आंखों में आंखे डालकर उन्हें यह एहसास करवाया कि वो किसी से डरने वाला नहीं है। फिर जोंटी रोट्स पीछे हटे और बल्लेबाजी करने के लिए चल पड़े।
उस मुकाबले में सुरेश रैना 22 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके आर एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली है। उस मैच में भारत की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने 82 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसी वजह से भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाया। उसके जवाब में साउथ अफ्रीका मात्र 156 रन बना पाई। इस वजह से वह मैच इंडिया लीजेंड्स 61 रनों से जीत गई।