सुनील गावस्कर का मानना, “वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करके भी जीत जायेगा भारत”
एशिया कप में भारतीय टीम ने पांच मैचों में से ग्रुप स्टेज के 2 मुकाबले जीते और सुपर 4 के दो मुकाबले हार कर आखरी मुकाबला जीता। इनमें से सुपर 4 के दो मुकाबलों (जिनमें भारत हारा) टीम इंडिया को स्कोर डिफेंड करना था, लेकिन भारत के गेंदबाजी में कमी दिखाई दी।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ ये समस्या नहीं आयेगी। वहां अगर टीम को पहले बल्लेबाजी कर दूसरी पारी में टार्गेट डिफेंड भी करना पड़ा तो भारत के पास प्लस प्वॉयंट है। आइये जानते हैं कि वो प्लस प्वॉयंट्स कौन से हैं।
सोमवार को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिये भारत के स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हर्षल पटेल की वापसी हुई है। इनके अलावा टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूत करने के लिये भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
सुनिल गावस्कर का मानना है कि बुमराह और हर्षल के टीम में होने से टीम को मजबूती मिलेगी। ऐसे में टीम इंडिया विपक्षी टीम को दूसरी पारी में टार्गेट चेज़ करने से रोक पायेगी। मीडिया से बात करते हुए सुनिल गावस्कर ने कहा कि “टीम काफी अच्छी लग रही है। बुमराह और हर्षल पटेल के आने के बाद ऐसा लग रहा है कि टीम स्कोर डिफेंड कर पायेगी। अर्शदीप सिंह भी एक अच्छा विकल्प हैं। टीम सेलेक्ट हो चुकी है और अब ये सोचने का समय नहीं है कि कौन है और कौन नहीं है। हमें बस टीम को सपोर्ट करना है”।
रवि बिश्नोई को टीम में शामिल न किये जाने पर सुनिल गावस्कर ने कहा कि “उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। अभी उनके पास काफी समय है। कुछ ही सालों में दोबारा टी20 वर्ल्ड कप होगा। फ्यूचर में उनके सामने ऐसे कई और मौके आयेंगे”।