स्टार्क की पत्नी ने WPL में मचाई तबाही, 33 छक्के-चौके जड़ कूटे 185 रन, दादा व पिता भी रह चूके क्रिकेटर

आप को जानकारी के लिए बता दें कि भारत में खेले जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग में 12 मार्च को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें मुंबई ने यूपी के विरुद्ध 8 विकटों से जीत दर्ज की।

मैच में पहले खेलते हुए यूपी की टीम 159 रन ही बना सकी। जिसे आसानी से मुंबई ने चेज कर जीत दर्ज की। हालांकि, यूपी की कप्तान एलिसा हेली ने फैंस का दिल जीता। एलिसा हिली ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा।

दरअसल एलिसा हेली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ है। एलिसा हेली ने साल 2015 में एक दूसरे से शादी की थी। एलिसा ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर किया है।

आप को जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6 टी20 और 2 वनडे विश्व कप जिताया है। कई में उन्होंने कप्तानी भी की। वह फिलहाल विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी कर रही है। एलिसा हेली ने हाल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी।

दिसंबर 2018 में आईसीसी ने एलिसा हेली को टी20 ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना था। हीली के पिता ग्रेग हीली भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ना खेल सके हों, लेकिन उनके चाचा इयान हीली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सफल विकेटकीपर्स में की जाती है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 6 टेस्ट मैच खेलने के अलावा 94 वनडे और 141 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान एलिसा के बल्ले से वनडे में 5 शतक जबकि टी20 में 1 शतकीय पारी भी देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *