श्रीलंका जीता तो जीता, लेकिन साथ में पाकिस्तान के नाम दर्ज करवा दिया ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड, एक की वजह से पूरी दुनिय हैरान है
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला गया है, जिसमे से श्रीलंका को 23 रनों से जीत मिली है। उस दौरान श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रदर्शन से लोगों को हैरान किया है। वहीं पाकिस्तान से जो उम्मीद की जा रही थी उस पर वो खड़े नहीं उतर पाए हैं।

पाकिस्तान को हराकर छठी बार श्रीलंका की टीम एशिया कप का फाइनल जीती है। उस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं, लेकिन आज हम 5 ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं जो श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने बनाई है।
राजपक्षे-हसरंगा के कमाल से दहला दुबई, श्रीलंका को दिलाई बड़ी जीत, बने 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड
1. एशिया कप में 100 से कम रन
बाबर आजम इस साल एशिया कप में 6 मैच खेले हैं, लेकिन उस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है। इसी के साथ वो पाकिस्तान के पहले ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने एशिया कप में 6 मैच खेलने के बाद भी एक अर्धशतक नहीं लगा पाया है। इस वजह से बाबर आजम के समर्थक अवश्य निराश होंगे।
2. एशिया कप में 100 से कम रन
इस साल एशिया कप में बाबर आजम 6 मैचों में कुल 68 रन बनाए हैं। इसी के साथ बाबर पाकिस्तान के ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में 6 मैच खेलने के बावजूद भी मात्र 100 से कम रन बनाया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबर इन दिनों कितना ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
3. फखर जमान का फ्लॉप शो जारी
एशिया कप 2022 में फखर जमान सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं जो उन्होंने हांगकांग के विरुद्ध खेली थी। उसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। इस साल एशिया कप में फखर 6 मैचों में सिर्फ 96 रन बना पाए हैं। टी-20 में पहली बार ऐसा हुआ है जब फखर अंतिम 5 से अधिक पारियों में 100 से कम रन बनाए हैं।
4. श्रीलंका से लगातार दो मैचों में हार
श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को पिछले दो टी-20 मैचों में लगातार हराया है। इस वजह से पाकिस्तानी फैंस थोड़े निराश अवश्य होंगे। साल 2022 में पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के हाथों लगातार मैचों में हारी है। एशिया कप से पहले यह कहा जा रहा था कि श्रीलंका इस बार फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा, लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौका दिया है।
5. फाइनल में दो खिलाड़ी शून्य पर आउट
श्रीलंका की टीम एशिया कप के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। इस वजह से उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान और आसिफ अली को बिना खाता खोले आउट किया है। एशिया कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान के दो बल्लेबाज फाइनल मैच में खाता नहीं खोल पाए हैं।
पहले धोनी ने नहीं दिया मौका, फिर राजस्थान रॉयल्स ने दिया धोखा, अब 6 छक्के लगाकर रचा इतिहास