श्रीलंका हारा तो हारा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज करवा दिया 4 शर्मनाक रिकॉर्ड, एक की वजह से फिंच का उड़ रहा मजाक
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। उस मैच में कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया।

उस्क्ले बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान कंगारू टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने मात्र 18 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस वजह से उस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं, लेकिन आज हम कुछ ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बनते दिखे हैं।
1. वर्ल्ड कप में सबसे धीमी पारी
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच 41 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। उस दौरान फिंच का स्ट्राइक रेट मात्र 73.8 का रहा है। इसी के साथ एरोन फिंच टी20 वर्ल्ड कप में 40 से अधिक गेंद खेलकर सबसे धीमी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
2. सबसे धीमी पारी खेलने वाले ओपनर
एरोन फिंच उस पारी के दौरान सिर्फ एक गगनचुंबी छक्का लगाया है, लेकिन इसके अलावा उनके बल्ले से कोई भी चौका देखने को नहीं मिला है। उस मैच में फिंच बहुत शांत दिखे हैं, इस वजह से अब वो ऑस्ट्रेलिया के पहले से सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमी पारी खेली है।
3. सबसे धीमी पारी खेलकर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच श्रीलंका के खिलाफ मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली है। इसी के साथ फिंच दुनिया के पहले ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जो सबसे धीमी पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में नाबाद लौटे हैं।
4. पिछले 26 मैचों में एक भीं अर्द्धशतक नहीं
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में हर किसी को ग्लेन मैक्सवेल से उम्मीद थी, लेकिन इस बार वो सिर्फ 23 रन बना पाए। मैक्सवेल इन दिनों बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, इस वजह से पिछले 26 टी20 मैचों में उनके बल्ले से एक भी अर्द्धशतक नहीं निकला है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मैक्सवेल पहली बार इतने मैच खेलने के बाद अर्द्धशतक जड़ने में सफल नहीं हुए हैं।