श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास, मैच में बने 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-चहल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का तीसरा सुपर 4 मैच खेला जा चुका है, जिसमे टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली है। इसी के साथ भारत अब इस टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर हो चुका है। इस वजह से इंडियन समर्थक एक बार फिर से बहुत निराश है, क्योंकि वो उम्मीद कर रहे थे कि इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी।

इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाई थी, उसके जवाब में श्रीलंका ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ श्रीलंका एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बना चुकी है। उस दौरान दोनों टीमों की तरफ से कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
1. रोहित शर्मा इस मैच में 72 रनों की पारी खेली है। उस दौरान उन्होंने 5 चौका और 4 गगनचुंबी छक्का लगाया है। इसी के साथ रोहित अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 3600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टी-20 में रोहित के नाम अब 3620 रन हो चुके हैं।
2. इस मैच में 72 रन बनाते ही रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट 2022 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रिया के बल्लेबाज इकबाल हुसैन को पीछे छोड़ दिया है। इकबाल इस वर्ष 412 रन बनाए हैं, लेकिन अब रोहित के नाम 423 रन हो चुके हैं।
3. रोहित शर्मा इस मैच में 4 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट 2022 में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में उन्होंने नजीबुल्लाह जादरान को पीछे छोड़ दिया है। इस वर्ष टी-20 में नजीबुल्लाह 20 छक्के जड़े हैं, लेकिन अब रोहित के नाम 21 छक्के हो चुके हैं।
4. इस मैच में रोहित 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। इसी के साथ एशिया कप 2022 में रोहित सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर रहमानुल्लाह गुरबाज है जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी।
5. विराट कोहली इस मैच में 4 गेंदों पर खाता खोलने में सफल नहीं हुए। इसी के साथ टी-20 क्रिकेट 2022 में विराट कोहली पहली बार बिना खात खोले आउट हुए हैं।
6. विराट कोहली इस मैच में शून्य पर आउट आउट होते ही अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में चौथी बार खाता खोलने में सफल नहीं हुए। इस वजह से विराट थोड़े निराश अवश्य होंगे।
7. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 34 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 800 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अब सूर्यकुमार के नाम अब 805 रन बना चुके हैं।
8. सूर्यकुमार यादव इस मैच में 34 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट 2022 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सिकंदर रजा को पीछे छोड़ दिया है। इस साल टी-20 में सिकंदर 516 रन बनाए हैं, लेकिन अब सूर्यकुमार 527 रन बना चुके हैं।
9. युजवेंद्र चहल इस मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने मोहम्मद नबी की बराबरी कर ली है। नबी के नाम टी-20 में 83 विकेट दर्ज है, लेकिन अब चहल भी 83 विकेट पूरा कर चुके हैं।
10. युजवेंद्र चहल इस मैच में तीन विकेट लेते ही टी-20 क्रिकेट 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में नेपाल के अबिनव बोहरा को पीछे छोड़ दिया है। बोहरा इस साल टी-20 में 18 विकेट झटके हैं, लेकिन चहल 19 विकेट ले चुके हैं।
11. दिलशान मदुशंका इस मैच में तीन विकेट झटके हैं। इसी के साथ अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने पहली बार किसी टीम के खिलाफ तीन विकेट चटकाया है। इस के लिए उन्होंने 24 रन खर्च किया है।
12. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस इस मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया है। इसी के साथ श्रीलंका के लिए तीसरी बार किसी दोनों ओपनर बल्लेबाज ने टी-20 में एक साथ अर्धशतक लगाया है।
अंपायर ने जले पर छिड़का नमक, भारतीय खिलाड़ियों के साथ बार-बार कर रहा अन्याय, लेता है मनमर्जी फैसला